भारत-चीन सीमा पर अपने खतरनाक बॉम्बर विमान को तैनात कर सकता है अमेरिका
वाशिंगटन/नई दिल्ली. लद्दाख सीमा (Laddakh Border) पर चीनी सेना (PLA) के आक्रामक रवैये को देखते हुए अमेरिका (US) भारत की मदद के लिए अपने सबसे एडवांस्ड और घातक परमाणु बॉम्बर B-2 स्प्रिट (B2 spirit stealth nuclear bombers) को तैनात कर सकता है. अमेरिका का ये विमान एक साथ 16 परमाणु बम लेकर उड़ान भरने में सक्षम है. ये विमान जल्द ही भारतीय वायुसेना के साथ फ्लाई ओवर मिशन, युद्ध की तैयारियों और साझा युद्ध रणनीति बनाने के अभियानों में शामिल हो सकता है.
अमेरिकी पत्रिका द नेशनल इंटरेस्ट के मुताबिक भारत-अमेरिका के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास को भारत-चीन सीमा पर ही अंजाम देने की तैयारियां चल रहीं हैं. भारत के प्रति दोस्ती जाहिर करने के साथ-साथ अमेरिका चीन के एयर डिफेन्स सिस्टम को भी करीब से परखना चाहता है और भारतीय सीमा पर उसे इसका पूरा मौका मिलेगा. फिलहाल तीन बी-2 बमवर्षक विमान अमेरिकी नेवल बेस डियागो गार्सिया में तैनात हैं जो कि भारत से सिर्फ 1000 मील की दूरी पर तैनात हैं. अमेरिका यहीं से इन विमानों को अफगानिस्तान और इराक में हमले के लिए भेजता रहा है. अमेरिकी वायुसेना के कमांडर कर्नल क्रिस्टोफर कोनंत के मुताबिक इन्हें करीब 29 घंटे की यात्रा करके डियागो गार्सिया लाया गया है.
U.S. Air Force B-2 stealth bombers may soon be conducting fly-over missions, combat preparation drills and interoperability exercises near the Indian-Chinese border. https://t.co/Xl1ef9CyEX
— National Interest (@TheNatlInterest) August 18, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, China and america, Donald Trump, India China Border Tension, India-china face-off, India-China News, Indo-China Border Dispute