वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावी नतीजों (US President Election Results) के बीच
अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने ट्वीट कर घोषणा की है कि जहां-जहां उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडन (Joe Biden) आगे हैं या जीत रहे हैं वह वहां-वहां वह कानूनी चुनौती देंगे. ट्रंप ने यह भी दावा किया है कि उनके पास इसके लिए सारे सबूत हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वह ही जीतेंगे. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि- "बाइडन की जीत वाले सभी राज्यों में हम वोटर फ्रॉड और स्टेट इलेक्शन फ्रॉड के लिए कानूनी चुनौती देंगे. बहुत सारे सबूत हैं- मीडिया देखते रहें. हम ही जीतेंगे. अमेरिका फर्स्ट." ट्रंप के इस ट्वीट को भी ट्विटर ने अब छिपा दिया है.
इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि- चुनाव के दिन के बाद किया जाने वाला कोई भी वोट नहीं गिना जाएगा. हालांकि उनके पिछले कई ट्वीट्स की तरह ट्विटर ने इस ट्वीट को भी विवादित और भ्रामक करार देते हुए छिपा दिया था. पिछले कई दिनों से ट्विटर राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट को चुनावी प्रकिया में बाधा उत्पन्न करने वाला मानते हुए छिपा रहा है. इससे पहले ट्रंप पिछले कुछ घंटों में ही जोर देते हुए दो बार ट्वीट कर वोटों की गिनती बंद करने की मांग कर चुके हैं.

ट्रंप के बाइडन की जीत को चुनौती देने वाली ट्वीट को भी ट्विटर ने भ्रामक करार दिया है.
इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर दावा किया था कि पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) में उनकी बड़ी कानूनी जीत हुई है. ट्रंप ने बुधवार को मिशिगन (Michigan) और पेंसिलवेनिया में वोटों की गिनती को रोकने के लिए मुकदमा किया था.

ट्रंप ने ट्वीट कर कानूनी जीत का दावा किया है
बता दें पेंसिलवेनिया में फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक ट्रंप 50.4 प्रतिशत मतों से आगे चल रहे हैं जबकि बाइडन के पास 48.4 प्रतिशत मत हैं. पेंसिलवेनिया में 87 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है. पेंसिलवेनिया काफी अहम प्रांत है जहां पर इलेक्टोरल वोट की 20 सीटें हैं.
इससे पहले बाइडन दावा कर चुके हैं कि वह चुनाव में आसानी में जीत हासिल कर लेंगे. बाइडन ने यह भी कहा है कि हर वोट की गिनती होनी चाहिए. जिसके बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि सिर्फ चुनाव के दिन पड़े वोटों के बाद का कोई वोट न गिना जाए.
डोनाल्ड ट्रंप अभी से जिस तरह का रुख अपना रहे हैं उसे देखने के बाद लग रहा है कि वह इस चुनाव में हार गए तब भी व्हाइट हाउस को इतनी आसानी से नहीं छोड़ेंगे.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 05, 2020, 22:05 IST