वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद (US Election Results 2020) के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी (Democrats) के उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि यह ‘स्पष्ट और विश्वास करने योग्य बात है’ कि वह व्हाइट हाउस (White House) की दौड़ में जीत हासिल करने जा रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने के बेहद करीब पहुंचे बाइडन ने कहा, ‘अब भी हमारे पास जीत की अंतिम घोषणा नहीं है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि यह स्पष्ट है... स्पष्ट और विश्वास करने योग्य कहानी. हम यह दौड़ जीतने जा रहे हैं.'
बाइ़डन ने कहा, 'हम 300 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने की राह पर हैं.' उन्होंने मतगणना में पांच अहम राज्यों में से चार में अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से आगे चलने का जिक्र करते हुए शुक्रवार रात (अमेरिकी समयानुसार) को अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा,‘जरा देखिए पिछले 24 घंटे में क्या हुआ.'
अनुमान के मुताबिक, बाइडन 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं, जबकि ट्रंप को 213 ही इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं. ट्रंप एरिजोना में बाइडन से 38,455 मतों से पीछे चल रहे हैं. इसी तरह ट्रंप जॉर्जिया में 4,224, नेवाडा में 22,657 और पेनसिल्वेनिया में 19,500 वोटों से पीछे चल रहे हैं, लेकिन वह नॉर्थ कैरोलाइना में 76,587 मतों से आगे हैं. बाइडन ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वह राष्ट्रपति के तौर पर पद भार संभालने के पहले ही दिन अपनी योजना की घोषणा करेंगे.
नहीं करना चाहिए ऐसा दावा- ट्रंप
बाइडन के दावे पर ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं भी ऐसे दावे कर सकता हूं.उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसे दावे करने से बचना चाहिए. राष्ट्रपति पद पर गलत तरीके से दावा नहीं करना चाहिए. मैं भी ऐसा बोल सकता हूं,
सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप के लिए राजी करने की ट्रंप की राह आसान नहीं
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वह अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में 'धांधली के खिलाफ' सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, लेकिन इस बार अदालत में उनकी राह आसान होने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं.
ट्रंप ने पिछले दो दिन में कई बार कहा है कि अदालत ने जिस प्रकार 2000 में चुनाव में हस्तक्षेप किया था, उसे इस बार भी ऐसा ही करना चाहिए. उस समय अदालत ने जॉर्ज डब्ल्यू बुश को विजेता घोषित किया था. अदालत में पांच न्यायाधीशों ने बुश के हक में और चार न्यायाधीशों ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया था. स समय सुप्रीम कोर्ट के छह सदस्य कंजरवेटिव हैं, जिनमें से तीन को ट्रंप ने नामित किया था.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Donald Trump, Joe Biden, US presidential election 2020
FIRST PUBLISHED : November 07, 2020, 11:59 IST