वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2020) का मतदान संपन्न हो चुका है और मतगणना जारी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ट्वीट कर कहा है, 'वह आज रात (अमेरिकी समयानुसार) बड़ा ऐलान करेंगे.'
उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) पर वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया. ट्रंप ने ट्वीट किया- 'हम बहुत आगे हैं लेकिन वे चुनाव को चुराने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे. मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं!'
एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा- मैं आज रात बड़ा ऐलान करूंगा. एक बड़ी जीत!'
हालांकि ट्रंप के इस ट्वीट को ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया है. ट्रंप के ट्वीट के ठीक ऊपर एक संदेश में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने लिखा है- 'इस ट्वीट में साझा की गई कुछ या सभी सामग्री विवादित है. यह चुनाव या अन्य सिविक प्रॉसेस के बारे में भ्रामक हो सकती है.'
बाइडन न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क में जीत दर्ज की, ट्रंप महत्वपूर्ण राज्यों में चल रहे हैं आगे
चुनाव परिणामों की बात करें तो अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में जीत दर्ज कर ली है. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई महत्वपूर्ण राज्यों में आगे चल रहे हैं. न्यूयॉर्क में बाइडन को 22 लाख और ट्रंप को 12 लाख मत मिले.
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार पूर्व उप राष्ट्रपति ने कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैसाचुसेट्स, न्यू मेक्सिको, वरमोंट और वर्जीनिया में जीत दर्ज कर ली है. जबकि राष्ट्रपति ट्रंप अलबामा, अर्कांसस, केंटकी, लुइसियाना, मिसिसिपी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, साउथ डकोटा, टेनेसी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग, इंडियाना और साउथ कैरोलाइना में आगे चल रहे हैं.
अमेरिका में सभी की नजरें राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं, कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच सर्वाधिक 10 करोड़ से अधिक अमेरिकी पूर्व-मतदान में अपना वोट डाल चुके हैं. कोरोना वायरस के कारण चुनाव की रात लोगों की भीड़ से खचाखच भरे रहने वाले ‘टाइम्स स्क्वायर’ पर सन्नाटा पसरा दिखा.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार रात को शुरू हो गई थी. मतगणना लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन अब भी आगे चल रहे हैं. हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी ज्यादा पीछे नहीं हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Donald Trump, Joe Biden, US presidential election 2020
FIRST PUBLISHED : November 04, 2020, 11:33 IST