अमेरिका में आये बर्फीले तूफान ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. (फोटो-AP)
वॉशिंगटन: अमेरिका के उत्तरी क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान ने चारों ओर तबाही मचा दी है. इस तूफान से करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है. ज्यादातर मौतें बफेलो की न्यूयॉर्क सिटी में हुई हैं. सड़कें बर्फ की मोटी परत से ढंक गई हैं. यहां तक कि शहरों के वॉटरफॉल भी जम गए हैं. प्रकृति के सामने बेबस अमेरिका ने मंगलवार की सुबह लगभग 4,800 उड़ानों को रद्द किया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अगर तापमान बढ़ा तो बर्फ पिघलनी शुरू होगी जिससे बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है.
एनबीसी न्यूज के अनुसार, बफेलो समेत अन्य इलाकों में ड्राइविंग बैन साथ ही रास्तों पर यातायात पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. एरी काउंटी में यह तूफान अपने तीव्र स्तर पर है. सोशल मीडिया पर भी अमेरिका की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में बर्फ की चादर से ढंकी सड़कें और अमेरिका के टेनेसी में एक जमी हुई झील को दिखाया गया है.
गाड़ियों के अंदर बर्फ में जमे हुए शव बरामद
अमेरिका में भारी बर्फबारी के कारण जगह-जगह गाड़ियां फंस गई हैं जिसके चलते कई लोग ठंड के कारण जान गंवा बैठे. समस्या तब और बढ़ गई जब एम्बुलेंस के पहुंचने में भी दिक्कत आने लगी. भयानक तूफान का अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है जब गाड़ियों से लोगों की लाशें बर्फ की सिल्ली के रूप में बरामद की गईं.
पढ़ें- Heavy Snowfall: जापान और अमेरिका में काल बना बर्फीला तूफान, तस्वीरों में देखें ‘बर्फ की तबाही’
बर्फबारी की वजह से ब्लैकआउट
अमेरिका के उत्तरपूर्वी हिस्से में बर्फबारी के चलते 7 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है, जिससे हजारों घरों के व्यवसाय प्रभावित हुए हैं. प्राकृतिक कहर के सामने अमेरिका ऐसे फैसले लेने के लिए मजबूर हो गया है. अमेरिका और कनाडा में 10 लाख से अधिक लोग भीषण सर्दी का सामना कर रहे हैं. क्यूबेक से टेक्सास तक 3,200 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में बर्फीले तूफान का कहर है, जिससे कई लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं. (भाषा से इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Heavy snowfall, Heavy Storms