US: इधर संसद की तरफ कूच कर रहे थे उपद्रवी, उधर नाच-गा रहा था ट्रंप परिवार, Video देख लोगों ने कहा- गद्दार हैं

US Capitol Hill Violence: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मोबाइल से वीडियो शूट हुआ है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), इवांका ट्रंप और कुछ अन्य लोग नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बुधवार को ट्रंप के भाषण से पहले का बताया जा रहा है.
US Capitol Hill Violence: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मोबाइल से वीडियो शूट हुआ है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), इवांका ट्रंप और कुछ अन्य लोग नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बुधवार को ट्रंप के भाषण से पहले का बताया जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 9, 2021, 1:06 PM IST
वॉशिंगटन. बीते गुरुवार को अमेरिका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की जीत पक्की करने की प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने संसद भवन में घुसकर हिंसा शुरू कर दी. इस हिंसा में एक पुलिस अफसर समेत 5 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान ट्रंप का एक वीडियो सामने आया है, जिसे उनके बेटे ट्रंप जूनियर शूट कर रहे हैं. इस वीडियो में पूरा ट्रंप परिवार संसद भवन में हो रही हिंसा को देख रहा है और खुशी से नाच गा रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद ट्रंप परिवार को अमेरिकियों ने आड़े हाथों लिया है.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मोबाइल से वीडियो शूट हुआ है. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप, इवांका ट्रंप और कुछ अन्य लोग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जूनियर कह रहे हैं 'साथी वहां जाने के लिए तैयार हो रहे हैं.' उन्होंने अपने वीडियों में कहा कि उन्हें इस भीड़ को देखकर दुख नहीं हो रहा है. सैंकड़ों की संख्या में भवन की तरफ लोग जा रहे हैं. जूनियर ने अपने वीडियो में प्रदर्शनकारियों को देशभक्तों कहा है.
सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ट्रंप परिवार और उनके दोस्तों को जमकर गालियां दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो में नजर आ रहे लोगों को गद्दार भी कहा है. एक यूजर ने लिखा 'मैं भी इसे देखकर घबरा गया और चौंक गया था. इस फुटेज को कांग्रेस के राजनेताओं और सभ्य अमेरिकियों पर विद्रोह के सबूत के रूप में सामने लाना चाहिए.' वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया है 'ये एकदम परे है. ज्यादातर लोग इसे दुख, आंसू और डर के साथ देख रहे थे. लेकिन अमेरिका के ये गद्दार हंस, नाच और मुस्कुरा रहे थे.'

ट्रंप ने की थी समर्थकों से वॉशिंगटन आने की अपील
नवंबर में पूरे हुए चुनाव में मीडिया ने बाइडेन को विजेता घोषित कर दिया था, लेकिन ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं थे. वे लगातार चुनाव में धांधली होने के आरोप लगा रहे थे. उन्होंने चुनाव में दोबारा वापसी करने के लिए कानूनी मुकदमों का भी सहारा लिया, लेकिन असफल रहे. वहीं, ट्रंप ने बुधवार को समर्थकों से कई बार रैली के वॉशिंगटन आने की अपील की थी.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मोबाइल से वीडियो शूट हुआ है. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप, इवांका ट्रंप और कुछ अन्य लोग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जूनियर कह रहे हैं 'साथी वहां जाने के लिए तैयार हो रहे हैं.' उन्होंने अपने वीडियों में कहा कि उन्हें इस भीड़ को देखकर दुख नहीं हो रहा है. सैंकड़ों की संख्या में भवन की तरफ लोग जा रहे हैं. जूनियर ने अपने वीडियो में प्रदर्शनकारियों को देशभक्तों कहा है.
Trump, Donald Jr, Kimberly Guilfoyle and others watching the crowd getting fired up hours before they stormed the Capitol, and dancing in enjoyment while the song Gloria is playing. Seems premeditated, no? pic.twitter.com/E6tHufOjiN
— Amy Siskind 🏳️🌈 (@Amy_Siskind) January 7, 2021
सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ट्रंप परिवार और उनके दोस्तों को जमकर गालियां दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो में नजर आ रहे लोगों को गद्दार भी कहा है. एक यूजर ने लिखा 'मैं भी इसे देखकर घबरा गया और चौंक गया था. इस फुटेज को कांग्रेस के राजनेताओं और सभ्य अमेरिकियों पर विद्रोह के सबूत के रूप में सामने लाना चाहिए.' वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया है 'ये एकदम परे है. ज्यादातर लोग इसे दुख, आंसू और डर के साथ देख रहे थे. लेकिन अमेरिका के ये गद्दार हंस, नाच और मुस्कुरा रहे थे.'
ट्रंप ने की थी समर्थकों से वॉशिंगटन आने की अपील
नवंबर में पूरे हुए चुनाव में मीडिया ने बाइडेन को विजेता घोषित कर दिया था, लेकिन ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं थे. वे लगातार चुनाव में धांधली होने के आरोप लगा रहे थे. उन्होंने चुनाव में दोबारा वापसी करने के लिए कानूनी मुकदमों का भी सहारा लिया, लेकिन असफल रहे. वहीं, ट्रंप ने बुधवार को समर्थकों से कई बार रैली के वॉशिंगटन आने की अपील की थी.