इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिन्दुओं (Hindu in Pakistan) पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते रविवार को मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की. इस मंदिर के आस-पास रहने वाले करीब 300 हिंदू परिवारों के सदस्यों को न सिर्फ पीटा गया बल्कि वहां से चले जाने की धमकी भी दी गयी. हालांकि इस इलाके में रहने वाले मुस्लिम परिवारों के लोगों ने इन दंगाइयों कों भगा दिया.
डॉन की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उग्र भीड़ ने फि एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की है. कट्टरपंथियों की भीड़ ने वहां रह रहे 300 हिंदू परिवारों पर हमले का प्रयास भी किया किया. हालांकि पड़ोस में साथ रह रहे स्थानीय मुसलमानों ने उग्र दंगाइयों की भीड़ को इलाके में घुसने नहीं दिया. यह घटना रविवार को शीतल दास परिसर में हुई, जहां करीब 300 हिंदू परिवार और 30 मुस्लिम परिवार रहते हैं. खबरों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि काफी आदमी परिसर के एकमात्र द्वार के बाहर एकत्र हो गए थे. इनमें से कई दंगाइयों ने कुछ हिंदू लोगों को पीटना भी शुरू कर दिया था. इनमें से कई लोगों का हिंदू परिवारों पर हमला करने का इरादा था.
मुसलमानों ने बचाई जान
हालांकि मंदिर परिसर में और इसके आसपास रहने वाले मुसलमान तुरंत द्वार पर पहुंचे और भीड़ को इलाके में घुसने से रोका. एक हिंदू व्यक्ति ने पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा कि सूचना दिए जाने के बाद कुछ ही मिनटों में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. एक अन्य हिंदू व्यक्ति ने कहा कि उग्र भीड़ के कुछ लोग मंदिर तक पहुंच गए और इसमें तोड़फोड़ का प्रयास किया. भीड़ हिंदू परिवारों पर हमला करना चाहती थी लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया.
हालांकि, अन्य चश्मदीदों ने कहा कि घटना के दौरान तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि स्थानीय मुस्लिम परिवारों ने विरोध कर हमलावरों को अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर हमले से रोका. इस घटना के बाद मंगलवार तक 60 से अधिक हिंदू परिवार शहर के अन्य इलाकों में चले गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Imran Khan Government, Pakistan, Pakistan army, PM Imran Khan
FIRST PUBLISHED : November 05, 2020, 09:57 IST