पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकात ने राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण किसी भी मौत से इंकार करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखे गए व्यक्ति की मौत नशीली दवाओं के ओवर डोज की वजह से हुई थी.
'डेली पाकिस्तान' की खबर के मुताबिक कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि एक नवयुवक ने कोरोना वायरस की आशंका में खुद को घर में कैद कर रखा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए देखा जा सकता है, जो यह कहता है कि नवयुवक की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई. इसमें उसे संक्रमण के मद्देनजर स्प्रे करते हुए भी देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी कमिश्नर हमजा शफाकत ने कहा कि 'इस्लामाबाद में फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से कोई मौत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि नवयुवक की मौत ड्रग के ओवरडोज की वजह से हुई. मृतक का वह दोस्त जिसने उसे ड्रग दिया था, वह मौके पर फरार हो गया, लेकिन अब उसको पकड़ लिया गया है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी भी जांच के बिना यह बयान जारी कर दिया गया.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 27, 2020, 15:48 IST