सोशल वायरल. दुनिया में मां की जगह कोई नहीं ले सकता, क्योंकि मां ही होती है जो हमें सबसे ज्यादा प्यार करती है और जरूरत पड़ने पर अपने बच्चों की खातिर अपनी जान पर भी खेल जाती है. फिर चाहे वो इंसान हो या कोई जानवर. मां की ममता का एक ऐसा ही वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बत्तख (Duck) को अपने बच्चों को बचाने के लिए अजगर से भिड़ते देखा जा सकता है. इस दौरान वह अपने बच्चों की जान तो बचा लेती है लेकिन खुद अजगर का शिकार बन जाती है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुधा रमन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मातृत्व की स्ट्रेंथ प्रकृति के कानूनों से भी महान है. ये पल दिल दहला देने वाला है.’ इस वीडियो को सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है. साथ ही यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बत्तख अपने कई बच्चों के साथ एक गड्ढे में बैठी हुई है.
बत्तख के बच्चों पर एक अजगर की नजर पड़ जाती है और वह उनका शिकार करने के लिए गड्ढे में पहुंच जाता है. बत्तख बच्चों की जान को खतरा देख उन्हें भगाने लगती है और अपनी जान की परवाह नहीं करती. बत्तख के सब बच्चे वहां से चले जाते हैं लेकिन बत्तख वहां से नहीं जाती है और अजगर का शिकार बन जाती ही.
ये भी पढ़ें: निकले थे मछली पकड़ने, पकड़ लिया मगरमच्छ, Video में देखें फिर क्या हुआ
इस वीडियो को देखकर एक बार फिर से आपको यकीन हो जाएगा कि मां को कुछ भी हो जाए लेकिन वह अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती. वीडियो में दिखता है कि एक बत्तख के बिल सरीखे स्पेस में अजगर आता है. वहां कई सारे नन्हे-नन्हे बच्चे भी हैं. मां अपने बच्चों को बाहर निकाल देती है और अजगर उसे जकड़ लेता है. वीडियो को अब तक 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो को 3400 से ज्यादा लाइक्स और एक हजार से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं. वहीं सैकड़ों यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Latest viral video, Most viral video, Snake fight, Social media, Twitter, Video Viral, Viral news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2020, 15:03 IST