व्लादिमिर पुतिन को लेकर किया जा रहा अजीबो-गरीब दावा.(Credit/Video Grab/@JohnnyGTexas_)
यूक्रेन और रूस के बीच जंग अभी रुका नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि व्लादिमिर पुतिन अपने दौरे पर किसी हमशक्ल का इस्तेमाल कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अपने डुप्लीकेट या बॉडी डबल का इस्तेमाल कर पुतिन दुनिया को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अटकलें उस वक्त तेज हुई जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन हाल ही में यूक्रेन के कब्जे वाले मारियुपोल गए थे. दावा किया जा रहा है कि इस दौरे में पुतिन नहीं बल्कि उनका बॉडी डबल गया था. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये फुटेज किसने और कैसे बनाया है. माना जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए रूस के लोगों को एक संदेश देने की कोशिश की गई है, जो सरकारी मीडिया पर खबरों के लिए भरोसा करते हैं.
वायरल वीडियो में पुतिन के चेहरे और उसमें आ रहे बदलावों को समझाया गया है. क्लिप में दावा किया गया है कि पुतिन के कान के पीछे एक अभार है जो बदलता जा रहा है. ये भी दावा किया गया है कि उनके चेहरे पर एक तिल भी है जो बदल रहा है. वीडियो में उनके चेहरे के बदले झुर्रियों को लेकर भी कई दावे किए गए हैं और बताया गया है कि ऐसा होना नामुमकिन है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पुतिन लगातार प्लास्टिक सर्जरी अपने चेहरे पर करवा रहे हैं.
पुतिन के दौरे को लेकर उड़ी अफवाह
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अफवाह फैली है कि पुतिन ने लगातार प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. 1999 के दौरान जब वे कार्यवाहक राष्ट्रपति बने थे उस वक्त वे काफी बूढ़े लग रहे थे. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि मारियुपोल के दौरे पर पुतिन के एक कमजोर हमशक्ल को भेज दिया गया. वो अपना आर्टिफिशियल जबड़ा लगाना भूल गया था. अफवाह है कि पुतिन ने अपने एक वफादार की प्लास्टिक सर्जरी कराई है तो ठीक इनकी तरह दिखता है. फिर इसी शख्स को पुतिन की जगह दौरों पर भेजा जा रहा है. माना जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति कथित तौर पर कुछ बीमारियो से जूझ रहे हैं. इस वजह से बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जा रहा है.
यूक्रेन ने उड़ाया मजाक
इस वायरल वीडियो में सवाल उठाया गया है कि इस बॉडी डबल के नकली दांत हैं. इतना ही नहीं ये भी पूछा गया है ‘कितने पुतिन हैं?’. बता दें कि यूक्रेन ने इससे पहले पुतिन का मजाक उड़ाया था. यूक्रेन ने दावा किया था कि मारियुपोल में पुतिन का हमशक्ल भेजा गया. इतना ही नहीं कीव के एक अधिकारी ने पुतिन की ठुड्डी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी और उनका मजाक उड़ा था.
.
Tags: Russia ukraine war, Viral video, Vladimir Putin