रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के धुर विरोधी अलेक्सी नेवल्नी (Alexei Navalny) को इलाज के लिए सर्बिया से जर्मनी (Serbia to Germany for Treatment) लाया गया है. वे चाय पीने के बाद कोमा में चले गए. उनके समर्थकों को संदेह है कि उनकी चाय में जहर मिला दिया गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और अथॉरिटी अपराध को दबाने में लगी हुई है.
ओमस्क में अलेक्सी के इलाज के लिए तैनात डॉक्टरों ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया था कि वह बहुत ज्यादा बीमार हैं और उन्हें कहीं ले जाया नहीं जा सकता. हालांकि डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें इलाज के लिए हवाई जहाज से ले जाया जा सकता है. अलेक्सी की पत्नी यूलिया उनके साथ यात्रा कर रहीं हैं.
शनिवार की सुबह अलेक्सी को हवाई जहाज में मेडिकल दल के साथ जर्मनी भेजा गया और इसका खर्च जर्मनी के एनजीओ सिनेमा फॉर पीस ने उठा रहा है. अलेक्सी का जहाज शनिवार की सुबह बर्लिन के टेगेल एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. उन्हें इलाज के लिए चैरिटी हॉस्पिटल ले जाया गया है.
ये उनकी महिला प्रवक्ता कीरा यारमाइश ने ट्वीट कर कहा कि समर्थन देने के लिए सभी का जोरदार स्वागत. अलेक्सी के जीवन और स्वास्थ्य के लिए संघर्ष शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें हवाई जहाज से इलाज के लिए जर्मनी ले जाने की अनुमति देने में बहुत लंबाव वक्त लगा दिया जबकि जहाज और उचित दस्तावेज शुक्रवार की सुबह से ही तैयार था. अलेक्सी वृहस्पतिवार को फ्लाइट से ओमक्स से मॉस्को आ रहे थे और इस दरम्यिान वे बीमार होकर गिर पड़े. उनके जहाज की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 22, 2020, 14:50 IST