होम /न्यूज /दुनिया /VIDEO: पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसा तेंदुआ, नेटिजेन्स बोले- 'लगता है वहां जानवरों को भी खाने के लाले'

VIDEO: पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसा तेंदुआ, नेटिजेन्स बोले- 'लगता है वहां जानवरों को भी खाने के लाले'

पाकिस्तान की सीमा से भारत में घुसा तेंदुआ. (File Photo/ANI)

पाकिस्तान की सीमा से भारत में घुसा तेंदुआ. (File Photo/ANI)

Pakistan News: ANI की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने टिप्पणी की. पाकिस्तान की चरमराती अर्थव्य ...अधिक पढ़ें

इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान सीमा से तेंदुआ घुस गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सीमा सुरक्षा बल के हवाले से बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे सांबा जिले के रामगढ़ सब सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा से भारतीय क्षेत्र में एक तेंदुए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए देखा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीमा के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट कर दिया गया है. तेंदुए के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है.

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सांबा के रामगढ़ सब सेक्टर में शनिवार शाम करीब 7 बजे एक तेंदुआ पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया. वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने टिप्पणी की. पाकिस्तान की चरमराती अर्थव्यवस्था की तुलना करते हुए एक यूजर ने कहा ‘यहां तक ​​कि पाक में जानवरों को भी खाद्य संकट का सामना करना पड़ रहा है.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इस तरह की सीमा पार घुसपैठ का स्वागत है’, तो दूसरे ने कहा ‘अब जानवर भी  पाकिस्तान को पसंद नहीं करते.’

इमरान खान के घर पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन, कोर्ट जाते वक्त गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हो सकते हैं गिरफ्तार

कुछ ने चुटकी ली कि जानवर भी गरीब देश में नहीं रहना चाहते. पाकिस्तान से तेंदुए के भारत लौटने पर आम तौर पर लोगों ने जश्न मनाया. कुछ उपयोगकर्ता इस्लामी आतंकवादियों का जिक्र कर रहे थे, जो भारतीय भूमि पर कहर बरपाने ​​के लिए पाकिस्तान से बार-बार सीमा पार कर चुके हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि ‘चेक करो कहीं एनिमल बम न हो.’

Tags: Leopard, Pakistan, Pakistan Border

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें