लंदन. बीते मंगलवार को ब्रिटेन के ईस्ट ससेक्स इलाके के ब्रिन्टन इलाके में लोग तब दहशत में आ गए जब उन्होंने सड़क पर पीले-सफ़ेद रंग के बेहद दुर्लभ अजगर को टहलते हुए देखा. ये अजगर एक लड़के के साथ फुटपाथ पर मौजूद था और इसे देखकर दुकानदार और राहगीरों में डर का माहौल बन गया. इतनी ही देर में वहां पुलिस पहुंच गयी और लड़के का बिना इजाजत इस तरह खतरनाक श्रेणी के जानवर को पब्लिक प्लेस में लाने पर चालान काट दिया गया.
द सन के मुताबिक इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पूरी घटना को कैमरे में कैद करने वाले 30 वर्षीय एरिक शेल्बी ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लिखा कि इस तरह सड़क पर 12 फीट लंबा अजगर देखना अद्भुत था.
वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि अजगर भी डरा हुआ था और भीड़ से बचने के लिए एक खिड़की के पीछे छुपने की कोशिश कर रहा था. पुलिस के मुताबिक अजगर को लेकर घूम रहा शख्स एक प्रोफेशनल स्नेक हैंडलर था और ये उसका पालतू अजगर है. इस शख्स के पास इसे रखने का लाइसेंस भी था लेकिन इस तरह बिना इजाजत वह उसे पब्लिक प्लेस में नहीं घुमा सकता.
लोग नाराज़ हुए, पुलिस को बुलाया
बता दें कि अजगर को देखकर मार्केट में मौजूद कुछ लोग नाराज़ हो गए थे और उन्होंने ही कॉल कर पुलिस को बुलाया था. लोगों ने इस शख्स को अजगर को घर लेकर जाने के लिए कहा था लेकिन वह बात मानने के लिए तैयार नहीं था. पुलिस के मुताबिक ये शख्स सड़क पर अजगर को देखकर लोगों के रिएक्शन शूट करना चाहता था. ये इस वीडियो को अपने यूट्यूब अकाउंट के लिए बना रहा था.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Latest viral video, Snake fight, Video Viral
FIRST PUBLISHED : November 09, 2020, 13:03 IST