नई दिल्ली: सांप (Snake) एक ऐसा जीव है, जिसे देखते ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. अधिकतर लोगों की सांप को देखते ही हालत खराब हो जाती है. एक ओर जहां, कुछ लोग सांप के छोटे बच्चे को ही देखकर दूर भाग खड़े होते हैं. तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन खतरनाक और जहरीले जीवों को पकड़ना और इनके साथ खेलना अपने बायें हाथ का खेल समझते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक शख्स को सांप के आगे बिना किसी सेफ्टी के खड़े देखा जा सकता है और वह भी किंग कोबरा (King Cobra) के आगे.
वायरल वीडियो थाईलैंड का है, जिसमें एक शख्स को बिना किसी सेफ्टी के नंगे हाथों से एक विशाल किंग कोबरा को पकड़ते देखा जा सकता है. यह वीडियो जिसने भी देखा, हैरानी जाहिर कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो दक्षिणी थाई प्रांत के क्राबी का है, जहां एक रिहाइशी इलाके में एक विशाल किंग कोबरा को देखकर यहां के लोग दहशत में आ जाते हैं.
किंग कोबरा के ताड़ के बागान में घुसने के बाद स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को इसकी सूना दी. सांप, सेप्टिक टैंक में छिपने की कोशिश कर रहा था, तभी अधिकारियों ने इसे देख लिया. कथित तौर पर इस विशालकाय कोबरा की लंबाई 4.5 मीटर (करीब 14 फीट) और वजन 10 किलोग्राम से भी अधिक था.
इलाके में सांप की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एओ नांग सबडिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑर्गनाइजेशन के स्वयंसेवक सुती नायवाद ने इसे पकड़ने की कोशिश की और उन्हें इस सांप को काबू करने में करीब 20 मिनट लग गए. 40 वर्षीय नायवाद ने भारी मशक्कत के बाद आखिरकार किंग कोबरा को काबू में कर ही लिया.
फेसबुक पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा को पकड़ने की सभी कोशिशें विफल होती नजर आ रही हैं. यही नहीं, कई बार तो सांप को अपना जबड़ा खोलकर नायवाद की ओर बढ़ते भी देखा गया. लेकिन, नायवाद उसे काबू करने में कामयाब रहे. वैसे तो सांप का नाम सुनकर भी लोग दहशत में आ जाते हैं और अगर बात किंग कोबरा की हो तो लोग इसके पास जाने से भी कतराते हैं. लेकिन, जिस तरह नायवाद ने किंग कोबरा को कंट्रोल किया, हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Thailand, Viral news, Viral video