कोरोनावायरस संक्रमण को काबू करने के लिए चीन की सरकार द्वारा लागू क्रूर कोविड-19 नीति के विरोध में लोगों का प्रदर्शन तेज हो गया है. (AFP Photo)
बीजिंग: चीन में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को 40,000 नए मामले सामने आए. इसे काबू करने के लिए वहां की सरकार द्वारा लागू क्रूर कोविड-19 नीति के विरोध में प्रदर्शन भी तेज हो गया है. चीन की राजधानी बीजिंग और अन्य शहरों में सैकड़ों लोग सख्त कोविड पाबंदियों का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं, जिनमें स्नैप लॉकडाउन, लंबा क्वारंटाइन और सामूहिक परीक्षण अभियान शामिल हैं. जीरो कोविड पॉलिसी का विरोध कर रहे लोग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी कोरोना पाबंदियों से आजादी और प्रेस फ्रीडम की मांग कर रहे हैं. उरुमकी में तीन महीने से ज्यादा वक्त से लॉकडाउन लागू है. लोगों के गुस्से को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शहर में कोविड प्रतिबंधों में ढील दी है. हम आपको 5 बिंदुओं में बता रहे हैं चीन में हो रहे प्रदर्शन की वजह…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, China government, Coronavirus