होम /न्यूज /दुनिया /Russia-Ukraine War: 'रूसी डरे हुए हैं'...नए साल पर हुए हमले पर बोलें जेलेंस्की, पढ़ें पूरा अपडेट

Russia-Ukraine War: 'रूसी डरे हुए हैं'...नए साल पर हुए हमले पर बोलें जेलेंस्की, पढ़ें पूरा अपडेट

नए साल के पूर्व संध्या पर जेलेंस्की ने कहा कि रूस को हारने का डर सता रहा है. (फाइल फोटो)

नए साल के पूर्व संध्या पर जेलेंस्की ने कहा कि रूस को हारने का डर सता रहा है. (फाइल फोटो)

Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन में नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) को हुए धमाके के बाद 1 जनवरी को अपने शाम के सं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नए साल पर हुए हमले पर जेलेंस्की बोलें- 'रूसी डरे हुए हैं'
जेलेंस्की ने कहा- 'रूस को हारने का डर सता रहा है'

कीव. साल 2023 में पूरी दुनिया प्रवेश कर चुकी है लेकिन ऐसा लगता है कि 11 महीनों से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) इस साल भी खबरों में बना रहेगा. नए साल के पूर्व संध्या में ही रूस ने यूक्रेन की धरती पर दर्जनों मिसाइलें दागे थे, जिसमें एक की मौत हुई थी. इस हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘रूसी डरे हुए हैं उन्हें यही डर है कि वे हार जाएंगे.’

यूक्रेन की समाचार वेबसाइट ‘द कीव इंडिपेंडेंट’ के अनुसार, यूक्रेन में नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) को हुए धमाके के बाद 1 जनवरी को अपने शाम के संबोधन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, “रूसी डरे हुए हैं, ऐसा लगता है कि वे उचित रूप से चिंतित हैं क्योंकि वे हार जाएंगे. ड्रोन, मिसाइल, और कुछ भी उनकी मदद नहीं करेगा.”

Russia-Ukraine War: पुतिन ने दागीं दर्जनों मिसाइलें, तो यूक्रेन ने कहा- ये ‘नए साल का आतंक’

बता दें कि 31 दिसंबर की रात जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी, तब रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन पर मिसाइलें दाग रहे थे. इसके साथ ही राजधानी कीव और अन्य स्थानों में कई विस्फोट सुने गए, कुछ ही घंटों में पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जैसे ही सायरन बजा, कीव में लोग अपनी बालकनियों से “यूक्रेन की जय! वीरों की जय!” का नारा लगाने लगे. नए साल के मौके पर रूस के हमले में 1 की मौत की खबर है.

Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin, World news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें