अमेरिकी चुनाव अपने आखिरी चरण में हैं और कल साफ हो जायेगा कि अगले 4 सालों तक अमेरिकी की सत्ता किसके हाथ होगी. चुनाव के दौर में अमेरिकी भावनाएं और देशभक्ति अपने चरम पर हैं. लेकिन अमेरिकी भले ही अपने देश को आजाद लोगों का देश, बहादुरों की भूमि और सपनों का देश बताते हो और मानते हो कि दुनिया में सभी लोग अमेरिका में रहना चाहते हैं लेकिन इस बात में पूरी सच्चाई नहीं है. दुनिया भर में कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि अमेरिका वाकई ग्रेट नहीं है. और इस बात की गवाही आंकड़े भी देते हैं. पीईडब्ल्यू रिसर्च सेंटर की एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है. इस रिसर्च के अलावा और भी कई स्रोतों से इस बात की पुष्टि हुई है. इन आंकड़ों को मिलाकर बनाई गई एक लिस्ट के मुताबिक ये हैं वो 25 देश जहां के लोग अमेरिकियों से करते हैं नफरत- (फोटो क्रेडिट- AP News)
चीन- पिछले कई सालों से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध जारी है और अब यह अपने चरम पर पहुंच चुका है. चीन में 49% लोग अमेरिका के विरोधी हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
स्पेन- बुश के काल के आतंकवाद के मुद्दे और विदेश नीति के दौर से ही यहां के लोग अमेरिका से असंतुष्ट हैं. स्पेन के 60% लोग अमेरिका के खिलाफ हैं. ट्रंप की नीतियों ने इसमें और नुकसान पहुंचाया है. (फोटो क्रेडिट- AP News)
स्वीडन- कनाडा की तरह ही यहां भी 51% लोग अमेरिका से नाराज हैं. इसकी वजह भी ट्रंप शासन के अंतर्गत अमेरिका की नीतियां हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
इराक- पिछले कुछ दशकों से युद्ध में फंसे इराक के गुनाहगारों में एक अमेरिका भी है. यहां पर 67% लोगों ने अमेरिका के खिलाफ अपना मत दिया. (फोटो क्रेडिट- AP News)
तजाकिस्तान- यहां की बड़ी मुस्लिम आबादी अमेरिका विरोधी है. 54% लोगों ने अमेरिका के विरोध में अपना मत दिया. (फोटो क्रेडिट- AP News)
मैक्सिको- यहां पर 65% लोग अमेरिका को नापंसद करते हैं. जाहिर है वे इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप की नस्लभेदी नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
नीदरलैंड्स- 59% डच लोग अमेरिका के खिलाफ हैं. वे अमेरिकी लोगों को मोटापा, भेदभाव और अतिवाद को नजरअंदाज करने वाला मानते हैं. ट्रंप की नीतियों को लेकर उनमें भी गुस्सा है. (फोटो क्रेडिट- AP News)
कनाडा- ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे कनाडा के है. यूं तो इस देश को अमेरिका का सहयोगी माना जाता है लेकिन यहां भी 51% लोगों ने अमेरिका को नापसंद करने की बात कही है. यहां ज्यादातर लोग डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के चलते अमेरिका से नाराज हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
ऑस्ट्रेलिया- यह जरूर थोड़ा चौंकाने वाला है लेकिन 48% ऑस्ट्रेलियाई अमेरिका को नापसंद करते हैं. वहां लोग बुश और ट्रंप जैसे राष्ट्रपतियों को नहीं चाहते. वहां लोग मानते हैं कि गोरे लोगों की श्रेष्ठता का भाव अमेरिका जैसे देशों में पनाह पाता है और उनके देश जैसे अन्य देशों के लोगों को भी बुरा बनाता है. (फोटो क्रेडिट- AP News)
चिली- यहां पर 47% लोगों ने अमेरिकी के विरोध में अपना मत दिया है. यहां बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो अमेरिका को अच्छा मानते हों. हालांकि अमेरिका का विदेश विभाग लैटिन अमेरिका में चिली को अपना मजबूत सहयोगी मानता है. (फोटो क्रेडिट- AP News)
पाकिस्तान- 9/11 हमले के बाद से ही अमेरिका में पाकिस्तानियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार हुआ. इसके अलावा पाकिस्तान में भारी संख्या में अमेरिकी सेना भी मौजूद रही, जिसने स्थानीयों पर कई बार अत्याचार भी किये, जिसके चलते अलग-अलग सर्वे में 59 से 65% पाकिस्तानियों के अमेरिका को नापसंद करने की बात सामने आई है. (फोटो क्रेडिट- AP News)
जर्मनी- अमेरिका के साथ जर्मनी के लोगों का प्यार और नफरत दोनों का ही संबंध रहा है. जहां 47% जर्मन, अमेरिका को नापसंद करते हैं, वहीं बहुत से उसकी तारीफ भी करते हैं. और चाहते हैं कि अमेरिकी भी उनकी तारीफ करें. (फोटो क्रेडिट- AP News)
ट्यूनिशिया- यह एक मुस्लिम बहुल देश है. एक अमेरिकी नागरिक के सोशल मीडिया पर इस्लाम विरोधी प्रोपेगेंडा फिल्म इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स पोस्ट करने के चलते यहां पर लोगों में अमेरिका के खिलाफ गुस्सा है. यहां 47% लोग अमेरिका विरोधी हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
स्लोवेनिया- स्लोवेनिया के 54% लोगों ने अमेरिका और यहां के शासन में मौजूद लोगों के विरोध में अपना मत दिया है. इसमें मेलानिया ट्रंप के अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनने के बाद भी कोई खास बदलाव नहीं आया, जबकि वे स्लोवेनिया में ही पैदा हुई थीं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
ऑस्ट्रिया- मार्केट वॉच के मुताबिक ऑस्ट्रिया के 55% लोग अमेरिका को नापसंद करते हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
अर्जेंटीना- ज्यादातर अर्जेंटीनावासी अमेरिका पर भरोसा नहीं करते. अर्जेंटीना पोस्ट की एक रेटिंग के मुताबिक 57% लोग अमेरिका को नापसंद करते हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
लेबनान- साल 2007 से ही अमेरिकी संसद ने लेबनान को दी जाने वाली मदद को सशर्त बना रखा है. ऐसे प्रतिबंध थोपे जाने के चलते यहां भी 57% लोग अमेरिका को नापसंद करते हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
ईरान- साल 1979 से ही ईरान ने तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास को बंद कर रखा है. दोनो देशों के खराब संबंधों के चलते यहां के 61% लोग अमेरिका को नापसंद करते हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
ग्रीस- वर्तमान में भारी कर्ज से दबे ग्रीस को मदद देने के लिए अमेरिका ने कुछ नहीं किया. ऐसे में ग्रीस के लोगों में अमेरिका के प्रति असंतुष्टि है. यहां 63% लोग अमेरिका के खिलाफ हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
बेलारूस- बेलारूस, रूस के मित्र देशों में गिना जाता है. ऐसे में उसके संबंध अपने आप ही अमेरिका से कटु हो जाते हैं. यहां के 69% लोग अमेरिका को खारिज करते हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
रूस- शीत युद्ध के दौर से ही रूस और अमेरिका के कटु संबंध किसी से छिपे नहीं है. यूक्रेन पर रूस के हस्तक्षेप पर अमेरिकी की विरोधी प्रक्रिया ने इसे और बढ़ाया. पीईडब्ल्यू सर्वे के मुताबिक 71% रूसी लोग अमेरिका को नापसंद करते हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
तुर्की- यहां पर भारी संख्या में सीरियाई शरणार्थी आए. उनकी मदद के लिए अमेरिका ने कोई खास कदम नहीं उठाए. ऐसे में यहां भी 73% लोगों के विचार अमेरिका के खिलाफ है. (फोटो क्रेडिट- AP News)
जॉर्डन- मिस्त्र के पड़ोसी देश जॉर्डन के लोगों के भी अमेरिका को लेकर ऐसे ही विचार हैं. यहां पर अमेरिका को पसंद किये जाने में 2009 से अब तक 13 अंकों की गिरावट आई है. यहां भी 85% लोगों के विचार अमेरिका के खिलाफ हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)
मिस्त्र- अमेरिका ने यहां के तानाशाह होस्नी मुबारक का समर्थन किया था. इसके अलावा मुस्लिम ब्रदरहुड को हटाने में अमेरिकी नाकामी के चलते यहां के 85% लोगों ने इस सर्वे में अमेरिका को लेकर नाराजगी भरे विचार ज़ाहिर किये. (फोटो क्रेडिट- AP News)
फिलस्तीन- अमेरिका हमेशा से इज़रायल का समर्थन करता रहा है. जो कभी फिलस्तीनियों के गले नहीं उतरा. अलग-अलग सर्वे के मुताबिक यहां के 66 से 72% लोग अमेरिका को नापसंद करते रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- AP News)