Home / Photo Gallery / ajab-gajab /5 years old autistic boy dubbed as mini einstein can write in 10 languages pratp

5 साल के ऑटिस्टिक बच्चे पर फिदा है इंटरनेट, 10 भाषाओं का है ज्ञान, झट से याद होती हैं चीज़ें !

Mini Einstein के नाम से इंटरनेट पर लोगों को अपनी प्रतिभा से चकराने वाले सेबैशियन एस्पोसिटो (Sebastian Esposito) के बारे में जानना आपके लिए भी ज़रूरी है. यूं तो ये 5 साल का बच्चा आम बच्चों की तरह ही थोड़ा शरारती और थोड़ा शैतान है, लेकिन इसकी विलक्षण बुद्धि दुनिया को हैरान कर रही है. ऑटिज़्म (Autism) को टैबू समझने वालों को सेबैशियन की प्रतिभा (Autistic boy writes in 3 languages) के बारे में जानकर झटका लगेगा क्योंकि वो छोटी सी उम्र में वो कर रहा है, जो हम इस उम्र में भी नहीं कर सकते.

01

न्यू मैक्सिको में रहने वाले सेबैशियन एस्पोसिटो (Sebastian Esposito) ने 18 महीने यानि डेढ़ साल की उम्र से ही लिखना-पढ़ना शुरू कर दिया था. दरअल उसे Hyperlexia था, जिसमें उसे नंबरों और अक्षरों से अलग ही आकर्षण था.

02

सेबैशियन को पहाड़े रटे हुए थे, जबकि उसे अपने जूते के फीते बांधना नहीं आता था. सेबैशियन के माता-पिता ऑटिज़्म को उसके लिए एक वरदान मानते हैं, जिससे उनका बेटा कुछ अलग ही है. बच्चे ने चलने से पहले पढ़ना शुरू कर दिया और उसकी याददाश्त इतनी तेज़ है कि चीज़ें उसके दिमाग में छप जाती हैं.

03

Daily Mail की रिपोर्ट के मुातबिक सेबैशियन को बहुत छोटी उम्र में ही लेटर पज़ल से खेलना पसंद था और वो 2 साल तक पहुंचते-पहुंचते करीब 200 शब्द लिख सकता था, जबकि उसे पूरी की पूरी रशियन वर्णमाला याद हो चुकी थी.

04

हाइपरलेक्सिया की वजह से वो अपनी उम्र से कहीं ज्यादा आगे की चीज़ें सीख लेता है. 5 साल की उम्र में उसके क्लासमेट्स जहां एल्फाबेट्स सीख रहे हैं, वहीं सेबैशियन 11वीं की किताबें पढ़ने लगा है. उसे 10 भाषाओं में लिखना भी आता है.

05

ग्रीक, जर्मन, अर्मेनियन और टर्किश एल्फाबेट्स को वो ज़बानी बता भी सकता है. सेबैशियन के पिता रेयान एस्पोसिटो और उसकी मां अमांडा एस्पोसिटो की वो पहली संतान है, जबकि उसकी एक सौतेली बहन भी है.

06

सेबैशियन की मां बताती हैं कि वो स्पेलिंग्स पीछे से भी सुना देता है. वे कई बार उसे एलियन समझ बैठती हैं. 3 साल की उम्र में उसे ऑटिज़्म होने का पता चला. इसकी वजह से लोगों को आपस में बातचीत करना और दुनियादारी सीखने में मुश्किल पेश आती है. हां, ऐसे लोगों की स्मरण शक्ति अद्भुत होती है.

07

सेबैशियन के माता-पिता ने बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पहले बेटे की वीडियो पोस्ट करनी शुरू कीं, लेकिन वो देखते ही देखते वायरल हो गईं. 2 करोड़ लोगों उन वीडियोज़ को देखा, जिनमें वो एल्फाबेट्स 10 भाषाओं में लिख रहा है. उसे दुनिया के अलग-अलग देशों के झंडे और राजधानियां भी याद हैं. (All Photos Credit- Instagram/@litttle.einstein)

  • 07

    5 साल के ऑटिस्टिक बच्चे पर फिदा है इंटरनेट, 10 भाषाओं का है ज्ञान, झट से याद होती हैं चीज़ें !

    न्यू मैक्सिको में रहने वाले सेबैशियन एस्पोसिटो (Sebastian Esposito) ने 18 महीने यानि डेढ़ साल की उम्र से ही लिखना-पढ़ना शुरू कर दिया था. दरअल उसे Hyperlexia था, जिसमें उसे नंबरों और अक्षरों से अलग ही आकर्षण था.

    MORE
    GALLERIES