कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. इस बात को सच किया है अमेरिका के जोएल और उनकी पत्नी सराई ने. जोएल 50 साल के हैं और सराई उनसे 23 साल छोटी हैं. दोनों को पहली नजर में एक दूसरे से प्यार हो गया. (फोटो: Instagram/@saraiserface और @joelserface)
रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली मगर सोशल मीडिया पर दोनों को अन्य लोगों से काफी आलोचना सुननी पड़ती है. लोग जोएल को कहते हैं कि उन्होंने 27 साल की लड़की को किडनैप कर लिया है वहीं सराई को लोग पैसों की लालची बता रहे हैं. (फोटो: Instagram/@saraiserface)
मार्च 2019 में 27 साल की रियल एस्टेट एजेंट सराई अमेरिका की कोलोराडो से डेनवर शिफ्ट हुई थीं. वहां वो एक पार्टनर की तलाश में थी जिसे ढूंढने के लिए वो एक डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रही थीं. जब सराई को अपनी उम्र में कोई नहीं मिला तो उन्होंने पार्टनर
की ऐज प्रेफरेंस को थोड़ा और ज्यादा कर दिया. तभी उन्हें जोएल मिल गए जो उनके पास ही रहते थे. दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया और उन्हें एसहसास हो गया कि वो एक दूसरे के लिए ही बने हैं. 50 साल के जोएल सर्फेस एक अक्षय ऊर्जा कंपनी में सीईओ के पद पर आसीन थे. (फोटो: Instagram/@saraiserface)
सराई ने कहा कि मुझे जोएल की मैच्योरिटी, उनके अंदर साहनुभूति का भाव और कुछ नया करने की उनकी ललक ने आकर्षित किया. शारीरिक तौर पर भी वो मुझे बेहत आकर्षक लगे. (फोटो: Instagram/@saraiserface)
एक महीने के अंदर ही दोनों के ये एहसास हो गया कि वो एक दूसरे के लिए बने हैं. जोएल ने सराई को प्रपोज किया और दोनों ने 2019 में ही नवंबर के महीने में अपनी शादी की तारीख से जुड़ा टैटू बनवाया और फिर फरवरी 2020 में शादी कर ली. (फोटो: Instagram/@saraiserface)
सराई के मां-बाप 53 साल के हैं. शुरुआत में उन्हें थोड़ा अजीब लगा कि उनका दामाद उन्हीं की उम्र का है मगर जब सराई ने उन्हें अपने प्यार के बारे में समझाया तो वो इस रिश्ते के लिए मान गए. (फोटो: Instagram/@saraiserface)
सराई ने बताया कि कैसे लोग उनकी और जोएल की आलोचना करते हैं. लोग जोएल से पूछते हैं कि उन्होंने सराई को कहां से खरीदा और वो उनसे शारीरिक संबंध कायम करने के लिए कितने रुपये देते हैं. कुछ लोग ये तक पूछते हैं कि क्या आप दोनों पिता और बेटी हैं. (फोटो: Instagram/@saraiserface)
सराई ने एक इंटरव्यू में कहा- मेरे दोस्त मुझसे कहते हैं कि तुम्हें रुपयों की जरूरत तो होती ही नहीं होगी क्योंकि तुम्हारे पास शुगर डैडी हैं. दरअसल शुगर डैडी एक उम्रदराज व्यक्ति को कहा जाता है जो कम उम्र की महिला के शारीर रूप से नजदीक आने के बदले में उसे धन-दौलत देता है. (फोटो: Instagram/@saraiserface)
सराई ने ये भी कहा कि लोग उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर भी भद्दी टिप्पणियां करते हैं मगर सराई और जोएल उन बातों को गंभीरता से नहीं लेते क्योंकि वो जानते हैं कि वो एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं. (फोटो: Instagram/@saraiserface)
जोएल ने भी सराई की तारीफ करते हुए कहा कि वो बेहद समझदार हैं. उनके अनुसार उम्रदराज महिलाएं अपनी सोच से काफी सख्त हो जाती हैं मगर सराई की सोच काफी लचीली है. वो ऊर्जा से भरी है. (फोटो: Instagram/@joelserface)
हरियाणा: नहीं मान रहे किसान, अब चरखी दादरी में सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
PHOTOS: श्रद्धा कपूर ने बर्थडे पर मांगा शक्ति कपूर से खास गिफ्ट, डैड ने की बेटी की तारीफ
Ayesha Suicide Case: कौन है आरिफ खान? जिससे आयशा ने मरने से पहले किया प्यार का इज़हार
'बालिका वधु' फेम Avika Gor के सिजलिंग लुक ने उड़ा दिए सबके होश, लेटेस्ट PICS देख पहचान नहीं पाए लोग