पेशे के डांस टीचर और डीजे एडोरा अपनी स्किन स्वस्थ रखने के लिए बहुत सारा पानी पीकर इसे हाइड्रेटेड रखती हैं और सन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करती हैं. वे खुद कहती हैं कि डेटिंग साइट पर उन्हें 21 साल छोटे लड़कों की रिक्वेस्ट आती हैं. इतना ही नहीं एडोरा को एंटी एजिंग ब्यूटी ब्रांड भी अपने कैंपेन के लिए साइन करते हैं.
एडोरा पहले वकील भी रह चुकी हैं और खाली वक्त में वे डीजे का काम भी करती हैं. उनकी लाइफस्टाइल भी 30 साल के लोगों की तरह ही एनर्जी से भरी हुई है. वे अपने यंग लुक्स को लेकर कहते हैं कि बस वे हेल्दी रहने में यकीन करती हैं. उनका कहना है कि अपनी बाकी चीज़ों की तरह ही अपने शरीर का भी ख्याल रखना ज़रूरी है.
एडोरा के पति पॉल की मौत 52 साल की उम्र में हो गई थी और तब से वे खुद को तरह-तरह से व्यस्त रखती हैं. वे रोज़ाना सुबह फल और सब्ज़ियों का जूस पीती हैं और प्लांट बेस्ड डायट ही फॉलो करती हैं. उनका कहना है कि दिन में 2 लीटर पानी पीना बहुत ज्यादा ज़रूरी है और रूटीन एक्सरसाइज़ इंसान को फिट रखती है. एडोरा का कहना है कि शरीर से स्वस्थ इंसान हर चीज़ से डील कर सकता है. . (All Photos Credit- Instagram/@eudoraokoroandrew)
Ranveer Singh Birthday: फैशन के मामले में कूल हैं रणवीर सिंह, कलरफुल लुक के लिए आप भी लें इंस्पिरेशन
बुधवार के दिन करें ये 5 उपाय, दूर होगी हर तरह की समस्या
Ranveer Singh B’day: दीपिका पादुकोण के मियां रणवीर सिंह के बारे में जानें 10 दिलचस्प बातें
PICS: पिता-पुत्री की जोड़ी ने वायुसेना में रचा इतिहास, एक साथ उड़ाया हॉक फाइटर जेट एयरक्राफ्ट