जब वे ऐसे लोगों को अपनी उम्र के बारे में बताती हैं, तो उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं होता. जब मैं इसका प्रूफ उन्हें देती हूं तो वे पागल हो जाते हैं. दादी बनने की उम्र में लोगों का उन्हें डेट करने का ऑफर वाकई दिलचस्प होता है. कहीं भी वे अपना एज प्रूफ देती हैं, तो लोग उन्हें ऊपर से नीचे तक घूरने लगते हैं.
एडोरा पहले वकील भी रह चुकी हैं और खाली वक्त में वे डीजे का काम भी करती हैं. उनकी लाइफस्टाइल युवा लोगों की तरह ही एनर्जी से भरी हुई है. वे अपने जवां लुक्स के राज़ पर बात करते हुए कहती हैं कि बस वे हेल्दी रहने में यकीन करती हैं. उनका कहना है कि अपनी बाकी चीज़ों की तरह ही अपने शरीर का भी ख्याल रखना ज़रूरी है.
रोज़ाना फल और सब्ज़ियों का जूस पीने वाली एडोरा का कहना है कि दिन में 2 लीटर पानी पीना बहुत ज्यादा ज़रूरी है. अपनी डांस क्लास के ज़रिये वे खुद को एक्टिव रखती हैं और वक्त मिलते ही लॉन्ग वॉक पर निकल जाती हैं. वे साफ तौर पर कहती हैं कि अगर आपके शरीर में कोई रोग नहीं है, तो आपकी उम्र पूरी तरह से आपके हाथ में है. 30 साल के बाद से खुद को बूढ़ा महसूस करने के बजाय खुद पर ध्यान देना चाहिए. (All Photos Credit- Instagram)
इन देशों में पेट्रोल की कीमतों में लगी है आग, दाम देख कर लौट जा रहे हैं वाहन
धूमधाम से निकली भक्तों की टोली, नाच-गाकर शिवना मां को ओढ़ाई 101 मीटर की चुनरी; Photos
हमीरपुर में BJP विधायक की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर, उद्घाटन समारोह में होने जा रहे थे शामिल
CWG 2022: बॉक्सिंग में भारत ने जीते 7 मेडल, निकहत-अमित-नीतू ने दिलाया गोल्ड