मां रॉक्सी और बेटी पिक्सी ने मई में टॉय बिजनेस शुरू किया था. उनके सभी खिलौने सिर्फ 48 घंटे के अंदर ही बिक गए थे और ये उनकी पहली कामयाबी थी. रॉक्सी ने बताया कि कंपनी का पहले महीने का टर्नओवर ही $200,000 यानि 1 करोड़ से भी ज्यादा था. इसके बाद पिक्सी की कंपनी की ओर से हेयर एसेसरी ब्रांड भी तैयार किया गया, जिसका नाम Pixie’s Bows रखा गया.