Home / Photo Gallery / ajab-gajab /अडल्ट मॉडल को नहीं चाहिए गरीब ब्वॉयफ्रेंड, कहा- 'डेट पर जाकर मुझे नहीं भरना है खाने का बिल'...

अडल्ट मॉडल को नहीं चाहिए गरीब ब्वॉयफ्रेंड, कहा- 'डेट पर जाकर मुझे नहीं भरना है खाने का बिल'

27 साल की अमेरिकन (American Adult Model) मॉडल इसाबेला जेम्स (Isabella James) लॉस एंजेलस ( Los Angeles) में रहती हैं और वे साल में 12 करोड़ रुपये अपने OnlyFans Modelling करियर से कमा लेती हैं, फिर भी उन्हें एक ऐसा ब्वॉयफ्रेंड चाहिए, जो उनके खाने के बिल्स भर सके.

01

पेशेवर तौर पर इसाबेला जेम्स (Isabella James) अडल्ट साइट OnlyFans पर मॉडलिंग करती हैं और अपनी बोल्ड फोटोग्राफ्स के ज़रिये साल भर में करोड़ों कमा लेती हैं. बावजूद इसके इसाबेला का कहना है कि वो डेट पर किसी ऐसे शख्स के साथ जाना चाहती हैं, जो उनके खाने के बिल को आधा-आधा न करे.

02

मॉडल का साफ-साफ कहना है कि वो कभी भी एक ऐसे आदमी को डेट नहीं करना चाहेंगी, जिसकी सैलरी कम हो. TikTok पर एक वीडियो शेयर करके उन्होंने कहा है कि अगर कोई शख्स आपको डेट पर ले जाकर बिल बांटने के लिए कहता है तो वो लूज़र है. वे कभी भी एक ऐसे आदमी के साथ डेट पर जाना पसंद नहीं करेंगी.

03

उनके इस क्लिप पर फैंस ने रिएक्ट करते हुए इसे विवादित ओपिनियन बताया है. कमेंट सेक्शन में लिखते हुए उनके फैंस ने कहा है कि ये गलत है. अगर तुम महंगा खाना ऑर्डर करोगी, तो तुम्हें इसके लिए पैसे देने होंगे. उनके इस वीडियो को 37 हज़ार व्यूज़ आ चुके हैं और 3400 लोगों ने इसे लाइक किया है.

04

इसाबेला के ही एक फैन ने उन्हें ये तक कह दिया है कि लड़कियों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए. जब आप डेट पर जाते हैं, तो दोनों ही खाना खाते हैं. ऐसे में बिल भी दोनों को मिल-बांटकर देना चाहिए. ये सिर्फ लड़के की ज़िम्मेदरी नहीं होती. कई लोगों ने इस पुरानी मेंटैलिटी को बदलने की गुजारिश की, तो कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनका कहना था कि लड़के को ही पैसे देने चाहिए.

05

इजाबेला OnlyFans पर मॉडलिंग से औसतन 12 करोड़ रुपये कमा लेती हैं. उनका कहना है कि वे अपने से कम सैलरी वाले आदमी को डेट कर सकती हैं, लेकिन वो गरीब नहीं होना चाहिए. उनका कहना है कि उनके रहन-सहन का अलग तरीका है, तो वे ऐसे इंसान के साथ रहेंगी, जो इसे मेनटेन कर सके.

06

इसाबेला OnlyFans पर मॉडलिंग के अलावा Instagram पर भी अपने पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर भी उनके 1 लाख 35 हज़ार फॉलोअर्स हैं. TikTok पर भी उन्हें हज़ारों लोग फॉलो करते हैं. (All Photos- Instagram)

  • 06

    अडल्ट मॉडल को नहीं चाहिए गरीब ब्वॉयफ्रेंड, कहा- 'डेट पर जाकर मुझे नहीं भरना है खाने का बिल'

    पेशेवर तौर पर इसाबेला जेम्स (Isabella James) अडल्ट साइट OnlyFans पर मॉडलिंग करती हैं और अपनी बोल्ड फोटोग्राफ्स के ज़रिये साल भर में करोड़ों कमा लेती हैं. बावजूद इसके इसाबेला का कहना है कि वो डेट पर किसी ऐसे शख्स के साथ जाना चाहती हैं, जो उनके खाने के बिल को आधा-आधा न करे.

    MORE
    GALLERIES