Instagram Viral Pictures: फुटबॉल मैच के मैदान में रेफरी के तौर पर नौकरी करने वाली महिला (Glamorous Referee) को जब सट्टेबाज़ी के आरोप में निकाल दिया गया, तो उसने अलग ही किस्म का बदला लिया. उसने सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें डालीं और लोगों को अपना दीवाना बना लिया. अब न सिर्फ उसके लाखों में फॉलोअर्स हैं, बल्कि कमाई भी बढ़ चुकी है.
हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, उसका नाम वेलेरिया एंड्रेड (Valeria Andrade) है. 30 साल की इस खूबसूरत फुटबॉल मैच रेफरी (beautiful football referee) की नौकरी ठीक-ठाक चल रही थी और वो अपनी अदाओं से मैदान पर खिलाड़ियों के अलावा ऑडियंस के भी आकर्षण का केंद्र बनी रहती थी.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक वेलेरिया की नौकरी पर बात तब बन आई, जब उसे सोशल मीडिया पर एक बुकी वेबसाइट को प्रमोट करने का आरोप झेलना पड़ा. वो मेक्सिको के टॉप प्रोफेशनल फुटबॉल डिवीज़ लिगा एमएक्स में लाइनमैन थीं. आरोपों के चलते एमएक्स के अधिकारियों ने उसे नौकरी से निकाल दिया था.
वेलेरिया अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बेबाकी से कहती है कि उसने किसी की हत्या नहीं की थी, जो इतनी बड़ी सज़ा दी गई. हालांकि उनके नौकरी से बर्खास्त होने का दुख हुआ, लेकिन फिर उन्होंने सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर के तौर पर अपनी ज़िंदगी शुरू की.
अब वे सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर के तौर कामयाब हो चुकी हैं और मुड़कर देखना भी नहीं चाहतीं. इंस्टाग्राम पर वेलेरिया के करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं और वे अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें उनके लिए शेयर करती रहती हैं.
उनकी ज्यादातर तस्वीरें उनके डेली रूटीन, जिम और ट्रेनिंग से जुड़ी हुई होती हैं. लोग इन्हें न सिर्फ देखना पसंद करते हैं बल्कि उनकी अपडेट्स का लगातार इंतज़ार भी करते रहते हैं.
उन्हें मैच के मैदान पर तो अपनी सुंदरता की वजह से जाना ही जाता था, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर के तौर पर ज्यादा कामयाबी मिली है. उन्हें न सिर्फ लोग पहचानते हैं बल्कि उनकी भर-भरकर तारीफें भी करते हैं.
वेलेरिया की तस्वीरों और उनकी फिटनेस से प्रभावित लोग अक्सर उनसे मिलने का अनुरोध करते हैं. बहुत से फॉलोअर्स तो उन्हें कॉफी डेट्स पर भी इनवाइट करते हैं और पर्सनल तस्वीरों की भी डिमांड करते हैं. (All Photos Credit- Instagram/valeria__andrade)
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम
रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली
तब्बू ने जब बताया क्यों नहीं लेना चाहती बच्चा गोद, हैरानी भरा था जवाब, अजय देवगन की 1 बात से आज भी नाराज