Woman With Unique Hands: आमतौर पर खूबसूरत लड़कियों को देखकर सिर्फ उनकी सुंदरता में लोग इतने खो जाते हैं कि कुछ अजीब हो भी तो आसानी से नज़र नहीं आता. कुछ ऐसा ही है एक मॉडल के साथ, जिसकी अच्छी शक्ल-सूरत के आगे लोग उसकी एक अजीबोगरीब चीज़ को नोटिस नहीं कर पाते. चलिए दिखाते हैं आपको तस्वीरें, देखिए आप नोटिस कर पाए या नहीं.
25 साल की इस मॉडल ने सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपना अकाउंट बना रखा है और अपने फैंस के लिए तस्वीरें पोस्ट करती रहती है. लोग उसकी खूबसूरती को देखने के चक्कर ये नोटिस करना भूल जाते हैं कि उसके हाथों में कुछ खास है.
Polydactyl66 के नाम उसका इंस्टाग्राम अकाउंट है और ये यूज़रनेम ही उसकी पहेली को सुलझाने के लिए काफी है. बावजूद इसके लोग नहीं जान पाते की एक्स्ट्रा डिजिट यानि 66 का मतलब क्या है.
अगर आप भी अब तक नहीं समझ पाए हैं, तो चलिए हम आपको बताए देते हैं कि लड़की के दोनों हाथों में पांच के बजाय 6-6 उंगलियां मौजूद हैं. उसने अपना यूज़रनेम इसलिए Polydactyl रखा है क्योंकि इस तरह की कंडीशन को मेडिकल टर्म में Polydactyly कहा जाता है. इसमें हाथों में पांच के बजाय 6 उंगलियां होती हैं.
पहले तो लोगों ने ये नोटिस ही नहीं किया लेकिन जब लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान एक व्यूअर ने ये पकड़ लिया, तो सबका ध्यान इस अजीबोगरीब चीज़ तक पहुंचा. इसके बाद तो फैंस लड़की की उंगलियां गिननी शुरू कर दीं.
लड़की अपनी इस खासियत को खूब फ्लॉन्ट भी करती है. उसने टिकटॉक पर भी फिंगर्स को लेकर वीडियो बनाया है. लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं और उनके लिए ये किसी गेम जैसा है. कई यूज़र्स ने कहा कि सोचो ये गिटार कैसे बजाती होगी या फिर फिंगर प्रिंट देना कितना मज़ेदार होता है. (Credit-Instagram/Polydactyl66)