दोस्त की कैंसर से मौत हो गई तो उससे किया वादा पूरा करने के लिए महज 10 साल के मैक्स वूसी (Max Woosey) ने 3 वर्ष टेंट में बिता दिए. चैरिटी से इतने पैसे जुटा लिए कि एक साल तक 500 कैंसर पेसेंट्स की मदद की जा सकेगी. वूसी को अब बॉय इन द टेंट (Boy in the Tent) कहा जा रहा है. गिनीज बुक में उनकी यह उपलब्धि दर्ज की गई है.
दोस्ती की कई मिसाल आपने सुनी होगी लेकिन यकीन मानिए ऐसी बिल्कुल नहीं. 10 साल के एक बच्चे ने अपने दोस्त को दिया वादा पूरा करने के लिए 3 साल टेंट में बिता दिए. एक रात भी घर के अंदर नहीं सोया. आप जानकर हैरान होंगे कि उसने जनसेवा के लिए इतने पैसे जुटा लिए कि विश्व रिकॉर्ड बन गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे दर्ज किया गया है. दुनिया उसकी कोशिश को सलाम कर रही है. (Photo-Twitter-@GWR)
हम बात कर रहे हैं "बॉय इन द टेंट" मैक्स वूसी की. ब्रिटेन के रहने वाले वूसी की उम्र अभी महज 13 साल है. उन्होंने टेंट लगाकर सर्वाधिक धन जुटाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मैक्स जब 10 साल के थे तभी उनके दोस्त रिक एबॉट की कैंसर की वजह से मौत हो गई.
मैक्स ने बताया, रिक ने कैंसर से मरने से पहले मुझे एक टेंट दिया और मुझे 'एक साहसिक कार्य' करने के लिए कहा. उसने कहा कि नार्थ डेवोन धर्मशाला ने मेरी इतनी अच्छी देखभाल की है. मैं उन्हें धन्यवाद देने के लिए कुछ करना चाहूंगा. अगर तुम कर सकते हो तो उन्हें मदद मिल जाए, ऐसा कोई काम करना.यह बात मेरे अंदर घर कर गई. उस समय मैनें यह करने का फैसला लिया.
मैक्स वूसी फरवरी 2020 से ही घर के बाहर टेंट लगाकर रहने लगे. रात वहीं बिताते थे. जो आता था उससे मदद देने की अपील करते थे. कभी रग्बी प्लेयर्स के घर के बाहर तो कभी नेताओं के दरवाजे पर उन्होंने टेंट लगाया. यहां तक कि ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बंगले 10 डाउनिंग स्ट्रीट तक गए. जॉनसन ने इस बच्चे से मुलाकात भी की.
बर्फीले तूफान, तपती दोपहरी, मूसलाधार बारिश और ओलों में भी उनके कदम नहीं डिगे. एक रात टेंट ढह गया. रात के 12 बज रहे थे और तेज हवाएं चल रही थीं, लेकिन पूरी रात वह इसी तरह रहे. मैक्स ने जगह-जगह टेंट लगाकर 750,000 पाउंड यानी 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कहा, पिछले तीन वर्षों में दिखाए गए धर्मार्थ प्रयासों के लिए धन्यवाद, मैक्स ने आधिकारिक तौर पर कैंपिंग (व्यक्तिगत) द्वारा जुटाए गए अधिकांश धन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस उपलब्धि को देखते हुए उन्हें 2022 में ब्रिटिश एम्पायर मेडल से सम्मानित किया गया.
धर्मशाला ने बयान जारी कर कहा, मैक्स ने जिनते पैसे इकट्ठा किए हैं उससे 15 धर्मशालाओं में ट्रेंड नर्सें अगले एक वर्ष तक 500 मरीजों की मदद कर पाएंगी. उन्हें कैंसर जैसी बीमारी से निपटने में राहत दे पाएंगी. (Photo-instagram-@the_boy_in_the_tent)
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम