विनविन नाम की इस कंपनी ने 18 मई को अपनी वेबसाइट पर चॉक को लॉन्च किया. अहरम पाक और ( Ahrum Pak) और डॉक्टर जॉनी ड्रेन (Dr. Johnny Drain) ने मिलकर ये स्टार्टअप शुरू किया है और पारंपरिक चॉकलेट की जगह बिना केकाओ (Cacao) के इस प्रोडक्ट को तैयार किया है. उनका कहना है कि वे इसके जरिये केकाओ (Cacao) प्रोडक्शन में होने वाली बाल मजदूरी कम करना चाहते हैं.
अहरम और जॉनी बताते हैं कि दुनिया में 75 फीसदी केकाओ (Cacao) घाना और आइवरी से आता है और यहां 10 लाख बच्चे इस इंडस्ट्री में काम करते हैं. इसके अलावा केकाओ (Cacao) प्रोडक्शन की वजह से इन दिनों की ज़मीनें बंजर हो रही हैं. Mighty Earth नाम के एनजीओ के मुताबिक दोनों ही देशों की बंजर ज़मीनों के अलावा वे गरीबी की मार भी झेल रहे हैं. ऐसे में केकाओ (Cacao) प्रोडक्शन पर निर्भर रहना गलत है.
PICS: पिता-पुत्री की जोड़ी ने वायुसेना में रचा इतिहास, एक साथ उड़ाया हॉक फाइटर जेट एयरक्राफ्ट
PICS: नेहा धूपिया को Miss India बने 20 साल हुए पूरे, दोबारा ताज पहन इमोशनल हुईं एक्ट्रेस!
जॉनी बेयरस्टो का रिलेशनशिप स्टेटस पर सस्पेंस, 4 साल पहले ब्रिटिश मॉडल-एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम
PHOTOS: कैथल के तन-मन की खास क्रिएटिविटी देखकर रह जाएंगे दंग