इंटरनेट (Internet) पर हर दिन ऐसी कई तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं, जो लोगों को चक्कर में डाल देती हैं। इन मिसलीडिंग फोटोज (Misleading Photos) को इस तरह क्लिक किया जाता है या फोटोशॉप (Photoshop) किया जाता है कि पहली नजर में इंसान समझ ही नहीं पाता है कि असल में इन फोटोज (Photos) में क्या दिखाने की कोशिश की जा रही है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया इमगुर (Imgur) और रेडिट (Reddit) पर वायरल हो रही है, जिसमें 4 लड़कियां मौजूद हैं. इस फोटो की गलती पकड़ने में सौ में 99.9 प्रतिशत लोग असफल हो सकते हैं. (Photo: Imgur)
पहली नजर में देखने पर यह एक साधारण फोटो (Simple Photo) लग रही है. दरअसल, 4 लड़कियां एक-दूसरे के साथ ग्रुप फोटो (Group Photo) क्लिक करवा रही हैं. 3 लड़कियों की नजर कैमरे (Camera) पर है, लेकिन एक लड़की दूसरे तरफ देख रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि शायद फोटो में यही गलती है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है. इस फोटो में असली मिस्टेक इन लड़कियों के ठीक पीछे मौजूद लोगों में है. क्या आपको वो गलती नजर आई? अगर नहीं आई तो दोबारा देखिए, शायद अब आप समझ गए होंगे कि इस फोटो में क्या गलत है.
इस फोटो में ये है गलती
दरअसल, आपकी नजर इन लड़कियों पर है, लेकिन फोटो की असली मिस्टेक ठीक इनके पीछे मौजूद लड़कों में है. जरा गौर से देखिए. क्या आपको इन लड़कों में कुछ समानता नजर आई? अगर नहीं आई तो बता दें कि फोटो में इन लड़कियों के पीछे मौजूद लड़के का चेहरा एक ही शख्स का है. यूं तो कार से उतरती लड़कियों ने ग्रुप फोटो क्लिक करवाया था और पीछे मौजूद अलग-अलग लोग थे. लेकिन किसी ने इन तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की और पीछे मौजूद लोगों के चेहरे को एक शख्स के चेहरे से मर्ज कर दिया. लाल घेरों में मौजूद लड़कों का चेहरा देखिए. फोटो के इस गलती को पकड़ने में ज्यादातर लोग असफल रहे.