Home / Photo Gallery / ajab-gajab /countries with their national dishes gulab jamun french fries burger

गुलाम जामुन से फ्रेंच फ्राइस तक, ये हैं 10 देशों के नेशनल फूड

किसी भी देश का खाना उसके कल्चर और परंपरा को बखूबी दिखाता है. हर देश में अलग तरीके का खाना खाया जाता है, लेकिन ग्लोबलाइजेशन के जमाने में आजकल हर जगह हर तरह की चीजें मिलने लगी है. आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 10 देशों के नेशनल फूड (national dishes) के बारे में....

01

भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी है. भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. बांग्लादेश की नेशनल मिठाई भी जलेबी है.

02

गुलाब जामुन पाकिस्तान की नेशनल मिठाई है.

03

कनाडा की नेशनल डिश फ्रेंच फ्राइस है. इसे सॉस के साथ सर्व किया जाता है.

04

चीन की नेशनल डिश मोमोज है. इसे वेज या नॉन-वेज स्टफिंग के साथ सर्व किया जाता है.

05

अमेरिका का नेशनल डिश बर्गर है. इसे वेज या नॉन वेज पैटी के साथ कई तरह को सॉसेज और सब्जियों के साथ सर्व किया जाता है.

06

इंग्लैंड की नेशनल डिश रोस्टेड बीफ औ यॉर्कशिरे पुडिंग है. ये मैरिनेटेड बीफ से बनता है.

07

अफगानिस्तान की नेशनल डिश पुलाव या बिरयानी है.

08

इटली का नेशनल फूड पिज्जा है. यहां पास्ता भी बड़े चाव से खाया जाता है.

09

कोरिया की नेशनल डिश किमची है. ये अचारनुमा डिश खट्टी मिट्ठी और तीखी होती है.

  • 09

    गुलाम जामुन से फ्रेंच फ्राइस तक, ये हैं 10 देशों के नेशनल फूड

    भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी है. भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. बांग्लादेश की नेशनल मिठाई भी जलेबी है.

    MORE
    GALLERIES