कर्टनी रोजर्सन (Courtney Rogers) नाम की 38 साल की महिला और उनके पति क्रिस ( Chris) ने कुल 12 बच्चे पैदा किए हैं, जिनके साथ वे मैक्सिको में रहते हैं. आपकी ही तरह ज्यादातर लोगों को ये सुनकर आश्चर्य होता है कि वे इतना लंबा-चौड़ा परिवार पालते कैसे होंगे? हालांकि मां की बजटिंग स्किल की तारीफ आपको इसलिए करनी पड़ेगी क्योंकि इतनी बड़ी फैमिली को बखूबी चला रही हैं.
क्रिस और कर्टनी के सारे बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं. सबसे बड़े बेटे की उम्र 12 साल है, जबकि सबसे छोटा बच्चा सिर्फ 9 महीने का है. चूंकि ज्यादा बच्चों की वजह से पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं, ऐसे में कर्टनी ने घर के लिए कुछ नियम भी तय कर रखे हैं. मसलन फेस्टिव सीज़न के बाद जनवरी में वे बेहद ज़रूरी चीज़ों के अलावा पैसे बिल्कुल नहीं खर्च करती हैं.
NeedToKnow.Online से बात करते हुए उन्होंने बताया कि क्रिसमस पर उन्होंने हर बच्चे पर करीब 9 हज़ार रुपये का खर्च किया है, ऐसे में अगले महीने वे सोच-समझकर चलती हैं. सिर्फ वही चीज़ें घर पर आती हैं, जो पहले बिल्कुल नहीं थीं. उन्हें न तो बाहर का खाना मिलता है और न ही कोई फिज़ूलखर्ची होती है. चूंकि वे खेतों के बीच ही घर बनाकर रहते हैं, ऐसे में काफी चीज़ें फार्म से ही मिल जाती हैं.
किसी में बेशकीमती हीरे... तो किसी में खरे सोने का लेप, ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन, कीमत करोड़ों में
ये हैं देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, मात्र 66 हजार में भी हो सकता है MBBS
धर्म की ही दीवार ही नहीं, दूल्हे का ये सच जानकर भी मुस्लिम दुल्हन हुई राजी, जानें क्या है पूरा मामला
नदी में सिक्के क्यों डालते हैं लोग? नहीं है सिर्फ अंधविश्वास! जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण