कहते हैं घर कैसा दिखता है, ये घर में रहने वालों पर निर्भर करता है. एक ब्रिटिश कपल ने ये बात सच कर दिखाई है. Amy Gerrard और Ollie नाम के इस जोड़े ने एक बेहद बोरिंग से घर को सस्ती कीमत (Cheap Property) पर खरीदा था. उन्होंने 2 हफ्ते के अंदर घर का ऐसा कायाकल्प (Makeover of House) किया कि अब देखने वाले इसकी कीमत करोड़ों (Costly House) में लगा रहे हैं. (Credit - Jam Press/@homeby_amy)
28 साल के Amy Gerrard एक आई टी प्रोफेशनल हैं. उन्होंने अपनी 24 साल की पार्टनर Ollie के साथ मिलकर एक 3 बेडरूम का घर विल्टशायर में खरीदा. जब उन्होंने घर खरीदा तो उन्हें ये £3,24,000 में मिला था. उन्होंने दो हफ्ते की छुट्टी लेकर अपने घर का रेनोवेशन किया, उसके बाद तो घर की सूरत ही बदल चुकी थी. (Credit - Jam Press/@homeby_amy)
Amy Gerrard और Ollie ने जब ये घर खरीदा था, तो इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 3 करोड़ थी. अक्टूबर 2020 में खरीदे गए इस घर में ये कपल फरवरी 2021 में पहुंचा. घर में शिफ्ट होने के बाद उन्हें ये काफी बोरिंग लगा. ऐसे में कपल ने दो हफ्ते की छुट्टी लेकर घर का रेनोवेशन करना शुरू कर दिया. (Credit - Jam Press/@homeby_amy)
Amy Gerrard और Ollie ने जब ये घर खरीदा था, तो इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 3 करोड़ थी. अक्टूबर 2020 में खरीदे गए इस घर में ये कपल फरवरी 2021 में पहुंचा. घर में शिफ्ट होने के बाद उन्हें ये काफी बोरिंग लगा. ऐसे में कपल ने दो हफ्ते की छुट्टी लेकर घर का रेनोवेशन करना शुरू कर दिया. (Credit - Jam Press/@homeby_amy)
जब उनका रेनोवेशन प्रॉसेस पूरा हुआ तो ये घर बिल्कुल अलग दिख रहा था. जब इसकी मार्केट वैल्यू आंकी गई तो पता चला घर के लिए लोग 4 करोड़ 10 लाख तक देने को तैयार थे. यानि महज 2 हफ्ते में प्रॉपर्टी का रेट 25 फीसदी बढ़ चुका था. ये रेस्पॉन्स देखकर ये कपल काफी खुश हुआ क्योंकि वो प्रोफेशनल इंटीरियर डिज़ाइनर नहीं हैं बल्कि ये उनका DIY प्रोजेक्ट था.(Credit - Jam Press/@homeby_amy)
इस सबका खर्च हज़ारों में आया. इसके बाद बाथरूम में उन्हें फ्री स्टैंडिंग बाथटब लगाया और दीवारों की टाइल्स के साथ सिंक और टॉयलेट भी बदला. यहां भी उनका खर्च लगभग उतना ही था. किचन भी कुछ पुरानी चीज़ों को बदलकर उन्होंने नई चीज़ें रखीं, साथ ही टाइल्स, वॉल्स और सीलिंग नई लगवाई. (Credit - Jam Press/@homeby_amy)
अपने गार्डेन को सेट करने के लिए उन्होंने एक लोकल कंपनी को हायर किया. यहां उन्होंने सैंडस्टोन, लकड़ी के प्लांटर्स और बेंच लगवाई. प्राइवेट डेक और बीबीक्यू एरिया से इसे कंप्लीट किया गया. पूरे रेनोवेशन में उन्होंने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बाद उनकी प्रॉपर्टी की कीमत में 1 करोड़ का उछाल आ गया. यानि सीधा-सीधा 75-80 लाख का मुनाफा. (Credit - Jam Press/@homeby_amy)
केएल राहुल की चूक से अश्विन का फायदा, निशाने पर रवींद्र जडेजा…अब चूके तो कप्तान नहीं देंगे मौका!
Valentine Week के बीच सामंथा को मिला शादी का प्रपोजल, बिना मेकअप की तस्वीर पर आया किसी का दिल, कही दिल की बात
सर्जरी के बाद भी रोजाना 10 से 12 घंटे गेंदबाजी, पर BCCI को विश्वास नहीं! ऐसे किया चैंपियन वाला कमबैक
पाकिस्तानी क्रिकेटर को हिंदुस्तानी भाभी ने लगाई मेहंदी, PHOTOS शेयर कर मचाया हंगामा