Dancer lost both arms and legs after bitten by mosquito: कहा जाता है कि ज़िंदगी में कब-क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. टैटियाना टिमोन (Tatiana Timon) नाम की डांसर की ज़िंदगी में एक वेकेशन इतनी भारी पड़ जाएगी, उसे पता नहीं था. टैटियाना की ये कहानी हम सभी को जाननी चाहिए क्योंकि कई बार हम मच्छर को इतना सीरियस नहीं लेते हैं, जितना वो असल में है.
साउथ लंदन के कैम्बरवेल में रहने वाली टैटियाना टिमोन (Tatiana Timon) को डांस का बेहद शौक है. वो एक अच्छी डांसर भी रह चुकी हैं. हालांकि उनकी ज़िंदगी में भूचाल तब आ गया था, जब वे एक हॉलीडे के लिए गई थीं
बात मई 2022 की है, जब टैटियाना ने अंगोला में एक डांस ट्रिप पर गई थीं. वे अपने किज़ोम्बा डांस को बेहतर बनाया चाहती थीं, ऐसे में वहां पहुंचीं, जहां से इस डांस की शुरुआत हुई थी. हालांकि यहां उन्हें ऐसा दर्द मिला कि उनके लिए डांस करना तक मुश्किल हो गया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 10 दिन तक उन्होंने ट्रेनिंग ली और पिर वापस लौट आईं. जब वे अपने देश पहुंचीं, तो उनके साथ मच्छर के काटने का वायरस भी आया, जिससे उन्हें मलेरिया हो गया. उन्हें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उन्हें मलेरिया हुआ है. वो सारे लक्षणों को कोविड से जोड़कर देख रही थीं.
कुछ ही दिनों में वे इतनी कमज़ोर हो गईं कि उठकर बाथरूम तक नहीं जा पाती थीं. उनके एक दोस्त से एंबुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जब उनका टेस्ट किया गया, तो पता चला कि उन्हें मलेरिया हुआ है. उनके लक्षण बढ़ते जा रहे थे और उन्हें सेप्सिस होने लगा और उन्हें दवाओं के ज़रिये बेहोश कर दिया गया.
टैटियाना की ज़िंदगी बचाने के लिए डॉक्टरों ने उनके सेप्सिस को रोकने का फैसला किया और इसके लिए उनके दोनों पैर और हाथ काट दिए. जब वे होश में आईं, तो उनका जीवन पूरी तरह से बदल चुका था. वे कहती हैं कि उन्हें ये तो पता था कि कुछ गड़बड़ हुआ है लेकिन ये नहीं पता था कि कितना ज्यादा गड़बड़ हुआ है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अपनी ज़िंदगी बिना हाथ-पैर के ढालने में बहुत दिक्कत हुई. वे अब भी अपने रोज़ाना के काम बिना हेल्प के करना सीख रही हैं. वे अपनी पॉजिटिविटी से आत्मनिर्भर बनना सीख रही हैं और वे बिल्कुल अपने दम पर होना चाहती हैं. (All Photos Credit- Instagram/Tatiana Timon)
Sehore Borewell Rescue: बच्ची को बचाने में जुटी सेना, पिछले 45 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
हॉलीवुड या साउथ नहीं... कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं ये 8 पॉपुलर बॉलीवुड मूवीज, बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं गदर
PHOTOS: किलाउआ ज्वालामुखी में फिर विस्फोट, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, चारों तरफ धुआं और आग की बौछारें