दरअसल साल 2007 में स्टेफानो बोएरी दुबई गए थे. वहां उन्होंने जो हाईराइज़ बिल्डिंग देखी, उसमें शीशे, मेटल और सिरेमिक का इस्तेमाल हुआ था. जब उन पर सूरज की किरणें पड़ती थीं, तो ज़मीन पर गर्मी भी बढ़ जाती थी. जब इस पर और रिसर्च हुई तो पता चला कि वहां पिछले 7 सालों में जो भी इमारतें बनीं, उसमें 94 फीसदी शीशे लगाए गए थे.
दोनों टॉवर 80 और 112 मीटर लंबे हैं और बिल्डिंग में चूंकि ढेर सारे पेड़ पौधे लगाए गए हैं, ऐसे में इनमें नमी बनी रहती है. इससे एक फायदा तो ये है कि लोगों को भरपूर ऑक्सीज़न मिलती है. साथ ही साथ यहां पक्षी और तितलियां भी आते हैं. यहां रहने वाले लोगों को कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि वे प्रकृति से कहीं ज्यादा दूर नहीं गए हैं. (All Photos Credit- Instagram/@boscoverticalemilano)
3 स्मॉल कैप और 1 मिड कैप कंपनी जुलाई में जारी करेगी बोनस शेयर, किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान
निरहुआ 'रिक्शावाला' के पास हैं Range Rover- Fortuner जैसी लग्जरी कारें, जानिए दिनेश लाल यादव की कुल संपत्ति
Jasmin Bhasin Birthday: ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस के दिलों पर राज करती हैं जैस्मिन भसीन, अली गोनी को कर रही हैं डेट
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का दिखा स्टाइलिश अंदाज, पेरिस की सड़कों पर दिए गजब के पोज, देखें PICS