Home / Photo Gallery / ajab-gajab /Pictures: कुत्ते के सुनहरे-रेशमी बाल देख जल जाएंगी लड़कियां भी ! लोग समझ बैठते हैं विग

Pictures: कुत्ते के सुनहरे-रेशमी बाल देख जल जाएंगी लड़कियां भी ! लोग समझ बैठते हैं विग

Dog with Beautiful Hair : खूबसूरत-सुनहरे बालों की तमन्ना हर लड़की को होती है. ऐसी ज़ुल्फें पाने के लिए वे हर प्रोडक्ट खरीदने को तैयार रहती हैं. हालांकि लोला नाम के एक डॉग (Lola Dog) को ऐसे सुंदर बाल कुदरती तौर पर मिले हैं. उसके घने-रेशमी बाल देखकर अक्सर लोग समझ बैठते हैं कि डॉग ने विग लगा रखा है. लीड्स (Leeds) की रेबेका डॉब्सन (Rebecca Dobson) लोला की ओनर हैं, जिन्हें अपने डॉग के बालों को देखकर काफी गर्व होता है.

01

कॉकर स्पैनियल ( Cocker Spaniel ) लोला के खूबसूरत बाल किसी विग की तरह लगते हैं. उसकी मालकिन रेबेका को उसके सुंदर बालों से बहुत प्यार है. लोला के शरीर का रंग थोड़ा गाढ़ा है, लेकिन बालों का रंग बिल्कुल सुनहरा है.

02

22 साल की रेबेका के 3 साल के डॉग लोला के बालों का रंग देखकर लोगों को लगता है कि उन्होंने उसे डाइ किया है. हालांकि ये कुदरती तौर पर ऐसे ही हैं. लोला के बालों की वजह से ही लोग उसके साथ पिक्चर्स खिंचाना चाहते हैं.

03

रेबका डॉगी डेकेयर बिजनेस चलाती हैं. वे बताती हैं कि उनके डॉग को बालों की वजह से काफी कॉम्प्लीमेंट्स मिलते हैं. लोग रास्ते में रोककर उनसे डॉग के सुनहरे बालों के बारे में पूछने लगते हैं. मालकिन रेबेका लोला के बालों को स्टाइल करती हैं और एसेसरीज़ से सजाती हैं.

04

उन्हें ये सुनकर हैरानी होती है कि कुत्ते के बालों को न तो डाइ किया गया है, न ही वो विग पहने हुए है. डॉग के चेहरे और बालों का रंग अलग-अलग होने की वजह से ज्यादातर लोगों को बाल नकली लगते हैं. लोगों का अटेंशन पाकर डॉग काफी खुश हो जाता है.

05

लोला के सुंदर बालों से हर किसी को जलन महसूस होती है. हेयरड्रेसर उसके बालों की पिक्चर लेकर रखते हैं, जिन्हें वे कलर रेफरेंस के लिए इस्तेमाल करते हैं. रेबेका बताती हैं कि हमेशा से लोला के बाल इतने खूबसूरत नहीं थे.

06

पहले लोला के सिर पर हल्के फ्लफ थे, जैसे कि उसके शरीर पर थे. जैसे-जैसे वो बढ़ती गई, उसके बाल भी लंबे और सुनहरे होते गए. हालांकि किसी को भी उसके इतने सुंदर बालों की उम्मीद नहीं थी.  (All Photos Credit - Facebook/Rebecca Dobson)

  • 06

    Pictures: कुत्ते के सुनहरे-रेशमी बाल देख जल जाएंगी लड़कियां भी ! लोग समझ बैठते हैं विग

    कॉकर स्पैनियल ( Cocker Spaniel ) लोला के खूबसूरत बाल किसी विग की तरह लगते हैं. उसकी मालकिन रेबेका को उसके सुंदर बालों से बहुत प्यार है. लोला के शरीर का रंग थोड़ा गाढ़ा है, लेकिन बालों का रंग बिल्कुल सुनहरा है.

    MORE
    GALLERIES