Home / Photo Gallery / ajab-gajab /employees photoshoped sleeping ceo on couch making him celebrity overnight sankri

अचानक वायरल हो गया ऑफिस में लेटा बॉस, कर्मचारियों ने बना दिया इंटरनेट सेंसेशन

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की मजेदार चीजें आपको देखने के लिए मिल जाएंगी. एक ऑफिस के कर्मचरियों ने अपनी यूनिक सोच की मदद से अपने सोते हुए बॉस (Sleeping CEO Goes Viral) को ही वायरल कर दिया था. आज के समय में जब ज्यादातर लोगों का आधा समय सोशल मीडिया पर गुजरता है. यहां ऐसी कई मजेदार चीजें आपको देखने के लिए मिल जाएंगी. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक कंपनी के सीईओ की तस्वीरें वायरल हुई.फोटोग्राफी एप लाइटट्रिक के सीईओ और को-फाउंडर जीव फार्बमान (Zeev Frabman) को अपने ऑफिस के सोफे पर सोना महंगा पड़ गया. कर्मचारियों ने अपने बॉस की तस्वीर खींची और उसे ऐसे एडिट किया कि ये वायरल हो गई. वैसे ये तस्वीरें साल 2016 में पहली बार शेयर की गई थीं लेकिन फेसबुक पर एक बार फिर इन्हें लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.

01

सोता हुआ बॉस कुछ इस तरह से टूथपेस्ट के बाहर निकलने लगा.

02

किसी ने अपने बॉस को चिराग से बाहर निकल जिन्न ही बना दिया.

03

ऑस्कर का अवार्ड भी इस फोटोशॉप को देख शरमा जाए.

04

किसी सोई लड़की की पेंटिंग की ही तरह अपने बॉस को ही करवा दिया पेंट.

05

ये लीजिये, ये फोटोशॉप तो और भी मजेदार है.

06

जरा इस तस्वीर में ढूंढ लीजिये सोए बॉस को.

07

सोते-सोते डिनर टेबल पर भी सर्व हो गया बॉस.

08

मूवी के क्लिप्स में कर लिया इस्तेमाल.

09

हॉट डॉग में सर्व होकर खाने के लिए रेडी दिखा बॉस.

10

इन तस्वीरों को देख लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए.

  • 10

    अचानक वायरल हो गया ऑफिस में लेटा बॉस, कर्मचारियों ने बना दिया इंटरनेट सेंसेशन

    सोता हुआ बॉस कुछ इस तरह से टूथपेस्ट के बाहर निकलने लगा.

    MORE
    GALLERIES