सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की मजेदार चीजें आपको देखने के लिए मिल जाएंगी. एक ऑफिस के कर्मचरियों ने अपनी यूनिक सोच की मदद से अपने सोते हुए बॉस (Sleeping CEO Goes Viral) को ही वायरल कर दिया था. आज के समय में जब ज्यादातर लोगों का आधा समय सोशल मीडिया पर गुजरता है. यहां ऐसी कई मजेदार चीजें आपको देखने के लिए मिल जाएंगी. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक कंपनी के सीईओ की तस्वीरें वायरल हुई.फोटोग्राफी एप लाइटट्रिक के सीईओ और को-फाउंडर जीव फार्बमान (Zeev Frabman) को अपने ऑफिस के सोफे पर सोना महंगा पड़ गया. कर्मचारियों ने अपने बॉस की तस्वीर खींची और उसे ऐसे एडिट किया कि ये वायरल हो गई. वैसे ये तस्वीरें साल 2016 में पहली बार शेयर की गई थीं लेकिन फेसबुक पर एक बार फिर इन्हें लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.