Street lighting Bactera: फ्रांस के रॉमबुइये शहर में एक अनोखी तकनीक पर काम हो रहा है. यहां बिजली से रोशनी करने के बजाय फ्रांस में रोशनी उत्सर्जित करने वाले बैक्टीरिया से सड़कें जगमग करने पर काम हो रहा है. इसमें वैज्ञानिकों को काफी सफलता भी मिल रही है.
बैक्टीरिया का जिक्र आते ही हमारे मन में एक ऐसी छवि उभरती है कि वह सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है. लोग इससे दूर ही भागते हैं. इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. साफ सफाई पर हजारों खर्च कर देते हैं. लेकिन फ्रांस के एक शहर में अनोखा प्रयास हो रहा है. यहां विज्ञापनों वाले बोर्ड बैक्टीरिया की मदद से रोशन किए जा रहे हैं. बिजली से रोशनी करने के बजाय रोशनी उत्सर्जित करने वाले बैक्टीरिया से सड़कें जगमग करने पर काम हो रहा है.
हम बात कर रहे हैं फ्रांस के रॉमबुइये शहर की.यहां एक अनोखी तकनीक पर काम हो रहा है. बिजली से रोशनी करने के बजाय ग्लूवॉर्म या डीप सी फिश में मिलने वाला बैक्टरीरिया इस्तेमाल होता है. इन बैक्टीरिया में लूसीफेरिन नाम का एक केमिकल पाया जाता है, ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही फोटॉन्स यानी रोशनी उत्सर्जित करता है. इसे ऐसे समझें कि जैसे ही यह केमिकल ऑक्सीजन के साथ मिलता है रोशनी बिखेर देता है.
आपने जुगनू को चमकते हुए देखा होगा. कई फंगस और मछलियां भी चमक बिखेरती हैं. प्राकृतिक तौर पर देखें तो जुगनू अपने साथी को आकर्षित करने के लिए प्रकाश बिखेरते हैं जबकि शैवाल से चमक तब आती है जब उनके पास पानी में कोई गड़बड़ी होती है. डीपसी एंगलरफ़िश तब बैक्टीरिया को सिर पर ले आते हैं जब उन्हें लगता कि कोई आक्रमण करने वाला है. इसी पल का साइंटिस्ट फायदा उठा रहे हैं. तमाम समुद्री जीवों में यह क्षमता काफी ज्यादा होती है.
डायचे वैले की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोग इस प्रयोग को देखकर खूब उत्साहित हैं. एक महिला ने कहा, अगर हम स्ट्रीट लाइट या फुटपाथ पर रोशनी के लिए इनका इस्तेमाल कर पाएं तो यह बहुत अच्छी बात होगी. अभी यह थोड़ा कम रोशन है, लेकिन अगर हम इसे शहर में इस्तेमाल करेंगे तो रोशनी काफी ज्यादा होगी.
विशेषज्ञों के मुताबिक, बिजली वाले लैंप ज्यादा तेज रौशनी करते हैं, जिनसे आंखें चौंधिया जाती हैं. ये लैंप बिल्कुल भी आपकी आंखों को तंग नहीं करेंगे. बिजली की जरूरत भी नहीं. कंपनी ग्लोई इसे तैयार कर रही है. उसने कहा कि इस तकनीक को वह बड़े पैमाने पर ले जाना चाहती है. (Photos-Twitter-@Orchardtweets)
Kids Study Tips: बच्चे का पढ़ाई में नहीं लगता है मन, 5 तरीकों से बढ़ाएं एकाग्रता, पढ़ते टाइम नहीं भटकेगा ध्यान
प्रीमियम बाइक्स के नाम रहेगा जून-जुलाई, हो जाइये तैयार, कम दामों में परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों का होगा जलवा
रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI में 5 बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर, WTC Final में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका