अगर आप कभी एयरपोर्ट गए होंगे तो वहां की सुविधाओं से काफी आकर्षित हुए होंगे. एयरपोर्ट पर यात्री के अनुभवों के बेहतर करने के लिए हमेशा प्रशासन तत्पर रहता है. भारत ही नहीं दुनिया के अलग-अलग देशों में भी एयरपोर्ट को लेकर कई नियम बनाए जाते हैं. भविष्य का एयरपोर्ट कैसा होना चाहिए, इसको लेकर अलग-अलग देशों में डिजाइन सौंपे गए हैं. इन डिजाइन्स में ये बताया गया है कि भविष्य में कैसे एयरपोर्ट हो सकते हैं. इसमें रूस से लेकर अमेरिका तक के एयरपोर्ट शामिल हैं. ये 13 फ्यूचरिस्टिक एयरपोर्ट डिजाइन देखने में ऐसे लगते हैं मानो ये आलीशान इमारतें हों या समुद्र के बीच बसा कोई छोटा सा द्वीप. (फोटो: interestingengineering.com)
पुल्कोवो एयरपोर्ट, रूस
इस शानदार डिजाइन को ग्रिमशॉ आर्किटेक्ट्स ने बनाया है. इस एयरपोर्ट में 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों के आने की सुविधा होगी. बर्फबारी के वक्त भी इस एयरपोर्ट पर खास तरह के इंतजाम किए जाएंगे. (फोटो: interestingengineering.com)
एसएफओ एफएए एयपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोल, सैन फ्रांसिस्को
सैन फ्रांसिस्को के एयरपोर्ट में 220 फीट ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बेहद आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया गया है. फेन्ट्रेस आर्किटेक्ट्स ने इस इमारत का डिजाइन तैयार किया है. ये रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता का भी भूकंप झेल सकते हैं. (फोटो: interestingengineering.com)
इंचियोन एयरपोर्ट, दक्षिण कोरिया
इस एयरपोर्ट को भी फेन्ट्रेस आर्किटेक्ट्स तैयार कर रहे हैं. इस एयरपोर्ट को 160 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और एक टर्मिनल में 72 गेट्स बनाए जा रहे हैं. (फोटो: interestingengineering.com)
रॉक टर्मिनल, वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड
इस टर्मिनल को ऊबड़-खाबड़ पत्थर का आकार दिया गया है. इसका निर्माण 2010 में पूरा हुआ था. इसे बनाने में पांच साल लगे थे. (फोटो: interestingengineering.com)
ग्रीनफील्ड, लिस्बन
एचओके नाम की कंपनी पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में नए एयरपोर्ट का निर्माण कर रही है. कंपनी का लक्षय है कि इस एयरपोर्ट को 43 मिलियन यात्रियों के हिसाब से बनाया जाए. (फोटो: interestingengineering.com)
लंदन का ब्रिटानिया एयरपोर्ट
जेनस्लर कपंनी लंदन के लिए कई तरह के एयरपोर्ट के डिजाइन को तैयार कर रही है. इनमें से एक डिजाइन में एयरपोर्ट पानी में तैरता नजर आ सकता है. (फोटो: interestingengineering.com)
डेनवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
इस एयपोर्ट को पहले सैनटियागो कैलाट्रावा के द्वारा बनवाया जा रहा था. एयरपोर्ट के बजट को 650 मिलियन डॉलर से कम कर के 500 मिलियन डॉलर कर दिया गया था. इस वजह से सैनटियागो ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया. अब इस प्रोजेक्ट को जेनस्लर द्वारा बनाया जा रहा है. (फोटो: interestingengineering.com)
क्वीन आलिया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जॉर्डन
फॉस्टर एंड पार्टनर आर्किटेक्ट्स ने इस एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार किया है. इस एयरपोर्ट को मॉड्यूलर बिल्डिंग सिस्टम के हिसाब से बनाया जा रहा है. (फोटो: interestingengineering.com)
कुवैत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
इस एयरपोर्ट को देखकर फिजेट स्पिनर की याद आती है. एयरपोर्ट का प्रत्येक भाग 1.2 किलोमीटर लंबा होगा. एयरपोर्ट की खिड़कियों को ज्यादा से ज्यादा सूरज की रोशनी लेने के लिए बनाया गया है. (फोटो: interestingengineering.com)
स्कायक्रैपर एयरपोर्ट, बीजिंग
बीजिंग में समस्या ये है कि यहां नया एयरपोर्ट बनाने के लिए जगह नहीं है इसलिए यहां पर एयरपोर्ट को मशरूम के आकार की इमारतों के ऊपर बनाया जाएगा. इससे एयरपोर्ट कम जगह लेगा. 2012 के ईवोल्वो ने इस तरह के खास डिजाइन को तैयार किया है. (फोटो: interestingengineering.com)
ड्राइव थ्रू एयरपोर्ट
सोचिए अगर आपको प्लेन तक ना जाना पड़े बल्कि प्लेन ही आप तक आ जाए! ऐसा डिजाइन बनाया गया है जिससे प्लेन ग्राउंड लेवल पर आए और ड्राइव थ्रू के जरिए यात्री उसपर सवार हो जाए. ये आइडिया मिकलॉस डेरी ने दिया था. इससे एयरपोर्ट पर ज्यादा गेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. (फोटो: interestingengineering.com)
एलडीएन डेल्टा एयरपोर्ट
ब्रिटानिया एयरपोर्ट की डिजाइन की ही तरह इस एयरपोर्ट का डिजाइन है. इस डिजाइन को ऑलिवर एंड्रयू ने दिया है. उनके अनुसार आर्टिफिशियल डेल्टा पर एयरपोर्ट को तैयार किया जाएगा. यहां तक सिर्फ पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के जरिए ही पहुंचा जा सकेगा इसलिए पार्किंग की सुविधा की भी जरूरत नहीं है. (फोटो: interestingengineering.com)
सेल्फ सस्टेनिंग यानी आत्मनिर्भर एयरपोर्ट, लॉस एंजेलिस
भविष्य के एयरपोर्ट के तर्ज पर इस एयरपोर्ट को बनाया जा रहा है. एयरशिप भी इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे वहीं इसमें आसपास के खेत की काई से बिजली बनाई जाएगी. (फोटो: interestingengineering.com)