ब्लू होल एक अंडरवॉटर सिंकहोल है जो कार्बोनेट चट्टानों के कटाव से बनता है और समुद्र में पानी के गहरे नीले घेरे के रूप में दिखाई देता है. ब्लू होल आमतौर पर निचले इलाके वाले तटीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जो कई हजार साल पहले समुद्र तल से ऊपर रहे होंगे. घुलनशील चट्टानों जैसे चूना पत्थर, डोलोमाइट और जिप्सम को वर्षा जल या धाराओं द्वारा विघटित करने की प्रक्रिया ने समुद्र के अंदर बड़ी खड़ी गुफाओं का निर्माण किया. लंबे समय तक ग्लेशियरों के पिघलने के कारण जब समुद्र का स्तर बढ़ा, तो इनमें से कुछ ब्लू होल जलमग्न हो गए. ब्लू होल की गहराई काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से उसमें सूर्य की किरणें अधिक जाती हैं. इसके कारण ब्लू होल का रंग गहरा नीला नजर आता है. दुनिया में कई ऐसे ब्लू होल हैं जो आसानी से नजर आते हैं. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं. (फोटो: amusingplanet.com)
द ग्रेट ब्लू होल ऑफ बेलीज
सेंट्रल अमेरिका के पूर्वी तट पर मौजूद देश बेलीज में दुनिया का सबसे प्रसिद्ध ब्लू होल देखने को मिलता है. द ग्रेट ब्लू होल 300 मीटर चौड़ा है और 124 मीटर गहरा है. 1,50,000 साल से लेकर 15 हजार साल के बीच में बर्फ के पिघलने से ये होल बना है. ये स्कूबा डाइवर्स के बीच पॉपुलर स्पॉट है. (फोटो: amusingplanet.com)
डीन्स ब्लू होल
बहामास के लॉग आइलैंड के पास मौजूद डीन्स ब्लू होल को दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल माना जाता है. अधिकतर ब्लू होल 110 मीटर गहरे होते हैं जबकि डीन ब्लू होल 200 मीटर से भी ज्यादा गहरा है जो इसे सबसे अलग बनाता है. सतह पर इस होल का व्यास या डायमीटर 25 से 35 मीटर होता है. 20 मीटर नीचे जाने पर ये होल और चौड़ा हो जाता है और इसका व्यास करीब 100 मीटर हो जाता है. (फोटो: amusingplanet.com)
दहाब का ब्लू होल
दहाब, ईजिप्ट से कुछ किलोमीटर दूर रेड सी के तट पर ये ब्लू होल पाया जाता है. ये दुनिया का दूसरा सबसे गहरा ब्लू होल है. इसकी गहराई 130 मीटर है. इस ब्लू होल में कई गोताखोरों ने अपनी जान गंवाई है. 52 मीटर नीचे जाने पर इस ब्लू होल में एक सुरंग है जो खुले पानी को होल से जोड़ती है. (फोटो: amusingplanet.com)
गोजो का ब्लू होल
भूमध्य सागर में गोजो आइलैंड के पश्चिमी तट की ओर गोजो ब्लू होल पाया जाता है. ये 15 मीटर गहरा है और 10 मीटर चौड़ा है. पानी के अंदर ब्लू होल समुद्र से एक सुरंग के माध्यम से जुड़ा हुआ है. (फोटो: amusingplanet.com)
वॉटलिंग का ब्लू होल
कुछ ब्लू होल समुद्र पर नहीं बल्कि जमीन पर भी मिलते हैं. वॉटलिंग का ब्लू होल ऐसा ही है. ये बहामा के सैन सैलवाडोर आइलैंड पर मौजूद है. रेनी ट्रॉपिकल आइलैंड पर मौजूद होने के बावजूद इसमें ताजा पानी नहीं मिलता है. इससे पता चलता है कि ये होल किसी सुरंग के जरिए समुद्र से जुड़ा हुआ हो सकता है. (फोटो: amusingplanet.com)
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?