बर्गर के शौकीन लोगों के लिए मैक डॉनल्ड्स उनका फेवरेट हैंगिंग स्पॉट है. दुनिया के अन्य देशों की बात अगर छोड़ दें तो अकेले भारत में ही कई लोग मैक डॉनल्ड्स के बर्गर के दीवाने हैं. 1940 में रिचर्ड और मौरिस मैक डॉनल्ड ने अमेरिका में एक रेस्टोरेंट की तरह इसकी शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने एक हैमबर्गर स्टैंड शुरू किया जो 1955 तक आते-आते एक कंपनी का रूप ले चुका था. इस कंपनी की फ्रैंचाइज बढ़ने लगी और आज ये दुनिया का सबसे प्रसिद्ध फास्ट फूड ब्रैंड है. साल 2019 के आंकड़ों के हिसाब से मैक डॉनल्ड्स के कुल 38, 695 आउटलेट दुनियाभर में हैं. वैसे तो इन सभी आउटलेट्स में एक ही तरह के बर्गर मिलते हैं मगर इन आउटलेट्स के डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. आज हम आपको बताएंगे दुनिया में मैक डॉनल्ड्स के ऐसे 6 आउटलेट्स के बारे में जिनका डिजाइन अजीबोगरीब है और इसी वजह से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
रॉसवेल न्यू मेक्सिको, यूएसए
न्यू मेक्सिको का ये मैक डॉनल्ड्स आउटलेट एक स्पेसशिप के आकार का बनाया गया है और इसे नियॉन लाइट से सजाया गया है. इस आउटलेट में मैक डॉनाल्ड्स के सारे कैरेक्टर स्पेस थीम में बने हुए हैं और छत से उन्हें लटकाया गया है. (फोटो: गूगल अर्थ)
टाउपो, न्यूजीलैंड
अगर आप न्यूजीलैंड के टाउपो में हैं तो यहां के मैक डॉनल्ड्स में जाने का मौका ना मिस करें. एक पुराने डग्लस-डीसी 3 प्लेन में यहां मैक डॉनल्ड्स को बनाया गया है. लोग प्लेन के अंदर बैठकर बर्गर का आनंद ले सकते हैं. 30 साल पहले इसे 10 टेबल वाले डाइनिंग रूम में परिवर्तित किया गया था. (फोटो: इंस्टाग्राम/@mr_size)
यांगशू, चीन
इस मैक डॉनल्ड्स के आसपास की जगह देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. ये ऐसी खूबसूरत जगह पर बना है कि यहां खाने का एक्सपीरियंस ही बिल्कुल अलग है. ये रेस्टोरेंट ली नदी के पास बना हुआ है. रेस्टोरेंट के पीछे पहाड़ नजर आता है. (फोटो: Alamy Stock Photo)
क्रिस्टियानसैंड, नॉर्वे
नॉर्वे के क्रिस्टियानसैंड की जिस इमारत में मैक डॉनल्ड्स बना है वो 1897 से बनी हुई है. इस इमारत में पहले बैंक हुआ करता था. इमारत देखकर किसी आलिशान बंगले, या कोई बड़े महल की याद आती है. इमारत का डिजाइन इतना खूबसूरत है कि ये मैक डॉनल्ड्स रेस्टोरेंट को अलग लुक देता है.
पोर्टो, पुर्तगाल
पुर्तगाल के पोर्टो शहर के मैक डॉनल्ड्स आउटलेट को कुछ लोग दुनिया का सबसे खूबसूरत आउटलेट भी मानते हैं. इसका कारण है यहां के मैक डॉनल्ड्स का खूबसूरत इंटीरियर. 1930 तक यहां पर एक कैफे हुआ करता था मगर बाद में मैक डॉनल्ड्स ने जगह ले ली. इसके इंटीरिय के साथ-साथ बाहरी लुक भी दिलचस्प है. (फोटो: इंस्टाग्राम/@raulfrost)
लास वेगस स्ट्रिप
लास वेगस की चकाचौंध से भरी सड़क पर एक कसीनो के ठीक बगल में मैक डॉनल्ड्स खुला है. ये 24 घंटे खुला रहता है. (फोटो: Getty)
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय