भारत की ये है 10 जगहें, जहां भूतों का है बसेरा! नाम सुनकर कांप जाती है रूह 

India's Most Haunted Places: क्या आप मानते हैं कि मृत्यु के बाद जीवन है? यदि हां, तो इस बात की संभावना अवश्य ही होनी चाहिए कि सभी भूतों की कहानियां जो हमने अपने शुरुआती के दिनों में सुनी हैं, शायद सच हों! या कम से कम उनमें से कुछ पहलू सच हो सकते हैं. कमोबेश हम सभी ने भूतों के बारे में कम से कम एक या दो कहानी तो सुनी ही होगी और ये दिल दहला देने वाली कहानियां जिनके बारे में लोग बातें करते हैं कि ये असली हैं, सोचने वाली बात है, है ना? और इसलिए, हम भारत के 10 सबसे भूतिया जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं हैं!

First Published: