Advertisement

रंग बदलने के लिए आंखो में डलवा दी स्याही, अगले ही पल गई रोशनी, जानिए अजीबोगरीब शौक में लोगो ने किए कैसे कांड?

Written by:
Last Updated:

कहते हैं शौक बड़ी चीज़ है. और शौक के चक्कर में बहुत से लोग न जाने क्या कुछ नहीं कर डालते. बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें ऐसे अजीबोगरीब शौक होते हैं जिसे पूरा करने के चक्कर में वो अपनी जिंदगी भी बर्बाद करने पर तुल जाते हैं. कुछ ऐसा ही शौक है टैटू और बॉडी मॉडिफिकेशन का. जिसके शौकीन लोग इस कदर तक पागल होते हैं कि बदन के साथ साथ आंखो का रंग भी बदलने के पीछे पड़ जाते हैं. पर नतीजा ये हुआ कि एक सुई लगते ही आंखों का न सिर्फ रंग बदला बल्कि रौशनी भी चली गयी.

1/6
Eye tattoo Inked in eyeball
अलेक्जेंड्रा सदोव्स्का- सौ.इंस्टाग्राम/inkedup_britishjamaican1<br />आंखों में टैटू के बाद पोलैंड की ऐलेक्जेंड्रा एक आंख खो चुकी हैं. जिसके बाद उन्हें आंखों का रंग बदलने की शौक का ताउम्र अफसोस है. हालांकि वो बताती हैं कि जिस टैटू आर्टिस्ट से उन्होंने आंखों में सुई चुभवाई थी, उसने खुद के अनुभव और डिग्री के बारे में उन्हें धोखा दिया और नतीजा ये हुआ कि वह अपनी आंखें खो बैठी. जिसे ठीक करने के लिए तीन सर्जरी करवानी पड़ी. लेकिन टैटू के बाद ग्लूकोमा और मोतियाबिंद होने से एक आंख को ट्रांसप्लांट करना पड़ा.
2/6
Eye tattoo Inked in eyeball
सोरेन लोरेनसन- सौ.इंस्टाग्राम/333neondemon<br />नियॉन दानव के रूप में पहचान बनाने वाले 28 साल के सोरेन लॉरेनसन के शरीर पर 200 से ज्यादा टैटूज बने हुए हैं. इन सबके बाद भी उनका बरसों का सपना अपनी आँखों की पुतलियों को काला करवाना था जिससे आखिरकार उन्होंने कर ही लिया. डेली स्टार से बातचीत में सोरेन ने बताया कि ये उनका सबसे सुखद अनुभव था जो वो करना चाहते थे.
3/6
Eye tattoo Inked in eyeball
अम्बर ल्यूक- सौ.इंस्टाग्राम/ambs666luke<br />टैटू और बॉडी मॉडिफिकेशन के पीछे पागल होने वाले लोगों में सबसे पहले नाम आता है अंबर ल्यूक का, जो फेमस टैटू मॉडल है. और बहुत सी टैटू लवर्स की इनस्पिरेशन भी है वो. शरीर के 98 फीसदी हिस्से को टैटू से रंग डालने वाली अंबर ल्यूक 2019 में आंखों की पुतलियों को नीले रंग का करने के लिए 40 मिनट की दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरी थीं. लेकिन इस प्रक्रिया के 3 हफ्ते बाद ही उनकी आंखों की रौशनी चली गई थी.
4/6
Eye tattoo Inked in eyeball
अनाया पीटरसन- सौ.इंस्टाग्राम/inkedup_britishjamaican1<br />अनाया लॉ स्टूडेंट है और टैटू और बॉडी मॉडिफिकेशंस के प्रति क्रेज़ी अंबर लुक से प्रेरित होकर उन्होंने खुद की आँखों का रंग बदलने का फैसला किया और खतरों से आगाह किए जाने के बावजूद सुई चुभ वाही ले हालांकि बाद में जब आँखों की रौशनी धुंधली होनी शुरू हुई तो उन्हें अपनी बेटी की चिंता सताने लगी. अब अफसोस जताते हुए वो कहती है की अगर आँखों में टैटू के चक्कर में वो न पड़ती तो आंखें सलामत होतीं.
5/6
Eye tattoo Inked in eyeball
टोबियास मुलर- सौ. Tobias Müller<br />जर्मनी के रहने वाले टोबियास एक ज़ूकीपर के तौर पर काम करते हैं. टोबियास का कहना है की चेहरे से लेकर बदन तक पर टैटू बनवाने से पहले उनकी जिंदगी बेहद बोरिंग थी. वो बताते हैं कि "आंखों का टैटू मेरे लिए दर्दनाक नहीं था, लेकिन जोखिम बहुत अधिक है. अगर कुछ गलत हुआ तो आप अपनी आंखों की रोशनी खो सकते हैं. टोबियस ने अपनी एक आंख गहरी काले रंग में रंगवा दी है और अब दूसरे का रंग बदलने की तैयारी कर रहे हैं.
6/6
Eye tattoo Inked in eyeball
तियामत मेडुसा- सौ.इंस्टाग्राम/dragonladymedusa<br />फैशन मॉडल तियामत मेडुसा एक ट्रांसजेंडर हैं. इन्होंने एक्स्ट्रीम बॉडी मॉडिफिकेशन कराकर खुद को ड्रैगन बना डाला. उन्होंने पहले अपने नाक कान कटवा दिए, जीभ कटवा दी और फिर सिर पर सींग उगाकर पूरी तरह ‘ड्रैगन’ जैसी बन गई बाकी बचे शरीर को टैटू से भर डाला. यहां तक की आंखों को भी हरे रंग का करवा लिया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
रंग बदलने के लिए आंखो में लगवाई सुई, अजीबोगरीब शौक में लोगों ने किए ऐसे कांड