इंस्टाग्रामर (Instagram) हसीन नौरज़ान अल शामरी (Nourzan Al-Shammari) की दर्दनाक मौत के बाद से बगदाद में सब सन्न हैं. नौरज़ान की दिन-दहाड़े हुई दर्दनाक मौत का वीडियो सोशल मीडिया (Murder Video On Social Media) पर भी शेयर कर दिया गया था. बला की खूबसूरत नौरज़ान का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने अपने चचेरे भाई से शादी से इनकार कर दिया.
इराक के बगदाद में रहने वाली नौरज़ान एक बेकरी में काम करती थीं. जब वो अपने काम से घर वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में तीन लोगों ने उस पर हमला बोल दिया. उनके हाथों में चाकू था और सर ढके हुए थे. ये घटना दिन दहाड़े हुई.
Nourzan Al-Shammari की ऑनर किलिंग का वीडियो भी बना और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. पुलिस ने मामले में नौरज़ान के कज़न को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो कज़ंस अब भी फरार हैं.
नौरज़ान की पहली शादी 13 साल की उम्र में ही ज़बरदस्ती कर दी गई थी. उसकी पहली शादी टूटने के बाद दूसरी शादी भी उसके ही कज़न से तय कर दी गई. नौरज़ान ने इस शादी से मना किया ता, जिसके बाद उसे ये खौफनाक सज़ा दी गई. उसे पहले भी इस शादी को लेकर धमकी मिल चुकी थी.
नौरज़ान पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी और इंस्टाग्राम पर अपनी पिक्चर्स डाल रही थी. इस बात को लेकर भी उसके घर में लोग उससे खासे नाराज़ थे.
गल्फ न्यूज़ के मुताबिक इराक के गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नौरज़ान के भाइयों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है और कहा है कि पारिवारिक समस्याओं के चलते उन्होंने ऐसा किया.
नौरज़ान की दर्दनाक मौत ने पूरे इराक में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को लेकर सनसनीखेज माहौल बना दिया है और इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कैंपेन चला रखा था, जिसके बाद सरकार ने मामले में सख्ती दिखाई. (All Photos Credit- Instagram)
शादीशुदा मर्द के प्यार में पड़ गई थीं एक्ट्रेस, क्यों जिंदगीभर रहीं कुंवारी? खुद बताई वजह
‘जोधा‘ के ‘अकबर’ का बदल गया है पूरा लुक, सालों से हैं पर्दे से गायब, अब दाढ़ी- मूंछ में पहचानना हुआ मुश्किल
Hair Loss Causes: 5 विटामिन-मिनरल्स की कमी से झड़ने लगते हैं बाल, इन चीजों का रखें ध्यान, बनी रहेगी खूबसूरती