Home / Photo Gallery / ajab-gajab /isro releases stunning new images showing india from space earth from space know why how d...

अंतर‍िक्ष से कैसी दिखती है धरती? ISRO ने जारी की अद्भुत तस्‍वीरें, चमकता नजर आया भारत

India From Space: अंतर‍िक्ष से धरती की तमाम तस्‍वीरें आपने देखी होंगी. लेकिन इस बार भारतीय अंतर‍िक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)ने तस्‍वीरें जारी की हैं, जिनमें धरती का नजारा अद्भुत है.(छवि देखते ही बनती है. भारत इसमें चमकता (India Shining) नजर आ रहा है. इसरो के अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-06)ने इन्‍हें कैप्‍चर किया है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

01

इसरो के अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-06)को ओशनसेट-3 के नाम से भी जाना जाता है. इसे 2022 में श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था. इसने ओशन कलर मॉनिटर (OCM) का उपयोग करके पृथ्‍वी की यह आश्चर्यजनक तस्‍वीर बनाई है. इससे प्राप्‍त डेटा से हैदराबाद स्‍थित इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर में यह मोजैक बनाया गया.

02

जो तस्‍वीरें आप देख रहे हैं, वह यूं ही नहीं बनीं. एक तस्‍वीर के लिए तकरीबन 300 जीबी डेटा को खंगाला गया. इसके बाद 2939 तस्‍वीरों को जोड़ते हुए मोजैक बनाया गया. इन तस्वीरों में एक पिक्सल एक किलोमीटर के बराबर है यानी एक किलोमीटर का एरिया एक पिक्सल में दिख रहा है.

03

तस्‍वीरों में आप देख सकते हैं कि मौजेक के दाईं तरफ भारत दिखाई दे रहा है. इसमें भारत अच्छे से नजर आ रहा है और छव‍ि देखते ही बन रही है. यह सभी तस्‍वीरें 1 से 15 फरवरी के बीच ली गई हैं. हाई रिजॉल्‍यूशन की वजह से पृथ्‍वी और भारत की यह सुंदर छव‍ि नजर आ रही है. ओशनसैट ने ताजा तस्वीरें दक्षिण अमेरिका से कैद की हैं.

04

इसरो के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. कई सारे यूजर्स ने भारत की खूबसूरत तस्वीर के लिए इसरो को धन्यवाद भी दिया. कुछ यूजर्स ने तस्वीरों को अद्भुत बताया है और उन्होंने कहा कि ऐसा नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.

05

ओशनसैट-3 को 2022 में श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था. दिसंबर 2022 में इसने साइक्लोन मैंडस की जानकारी दी. इतना ही नहीं, दक्षिण अटलांटिक महासागर में अर्जेंटीना के तट पर शैवाल (Coccolithophore) की पहचान की थी. पहला ओशनसैट 1999 में पृथ्वी से लगभग 720 किलोमीटर ऊपर एक ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में प्रक्षेपित किया गया था. ओशनसैट -2 ने 2009 में पीएसएलवी-सी14 मिशन पर उड़ान भरी थी. (All Photos-Isro)

  • 05

    अंतर‍िक्ष से कैसी दिखती है धरती? ISRO ने जारी की अद्भुत तस्‍वीरें, चमकता नजर आया भारत

    इसरो के अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-06)को ओशनसेट-3 के नाम से भी जाना जाता है. इसे 2022 में श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था. इसने ओशन कलर मॉनिटर (OCM) का उपयोग करके पृथ्‍वी की यह आश्चर्यजनक तस्‍वीर बनाई है. इससे प्राप्‍त डेटा से हैदराबाद स्‍थित इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर में यह मोजैक बनाया गया.

    MORE
    GALLERIES