आयरलैंड का लॉफ्टस हॉल, वहां की सबसे भुतिया हवेली मानी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस घर में किसी शैतान की साया है. सन् 1350 में बना ये घर 1700 के मध्य में पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इसको लेकर कई कहानियां हैं, जिसमें से एक है कि किसी पादरी ने इस घर को शैतान से मुक्त कराने के बारे में सोचा था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस घर को लेकर एक वेबसाइट भी बनी है, जहां पर इससे जुड़े डिटेल्स हैं. फिलहाल इसका मालिकाना हक ऐडन क्विग्ले के पास है और वो अब इसे बेचना चाहते हैं. (फोटो क्रेडिट- loftushall.ie)
लॉफ्टस हॉल 1350 में बना था और यह आयरलैंड के दक्षिण-पूर्व में वेक्सफ़ोर्ड के हुक प्रायद्वीप पर स्थित है. कहा जाता है कि सन् 1700 के दशक के मध्य में शैतान हवेली में आया था, फिर आग की लपटों की एक गेंद बन इस हवेली की छत से निकल गया था. तभी से यह हवेली भूतिया मानी जाती है. कहा जाता है कि शैतान आज भी इस घर में ही रहता है. (फोटो क्रेडिट- loftushall.ie)
इसके मालिक ऐडन क्विगले अब इसे बेचना चाहते हैं, लेकिन वे किसी ऐसे खरीददार को खोज रहे हैं, जो जनता के लिए इस भुतहे घर को खुला रखे. इस घर को बेचने के लिए मालिक ऐडन ने इसकी कीमत 2.5 मिलियन यूरो (21.7 करोड़ रूपये) रखी है. वैसे अभी भी अगर आप पर्याप्त बहादुर हैं, तो आप इसके कमरों का जायजा इसके नाम से बनी वेबसाइट loftushall.ie पर ले सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- loftushall.ie)
हवेली की जो कहानी सुनाई जाती है, उसके मुताबिक, एक तूफान के दौरान भूतिया अजनबी आश्रय की तलाश में वेक्सफ़ोर्ड के हुक प्रायद्वीप पर, हॉल के पास पहुंचा. उन्हें टोटेनहम परिवार ने हवेली के अंदर बुला लिया. जो उस समय हॉल में रह रहे थे, और जल्द ही उनके घर की एक युवा लड़की एनी टोटेनहैम इस अजनबी के गहरे प्यार में पड़ गई. (फोटो क्रेडिट- loftushall.ie)
हॉल की वेबसाइट का कहना है कि जैसे ही शैतान को यह समझ आया कि क्या हुआ है, वो तुरंत एक आग की एक गेंद बन छत फाड़ तेजी से निकल गया. लेडी ऐनी इससे सदमे में आ गईं, जिससे वे कभी नहीं उबर पाईं. इसके बाद उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और वे पागल हो गईं. इस घटना के बाद से हवेली पर शैतान का साया माना जाने लगा. (फोटो क्रेडिट- loftushall.ie)
100 साल पुराना रानीपुर थाना अब कहलाएगा पुलिस म्यूजियम, देखें इस अनोखे संग्रहालय की झलक
रकुल प्रीत सिंह का बॉडी हगिंग ड्रेस में खूबसूरत अंदाज, थाई-हाई स्लिट में छा गईं एक्ट्रेस
होने वाली दुल्हन को स्टाइलिश लुक देंगे ये ब्राइडल हेयर स्टाइल
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बिखेरा 'काला जादू', स्टनिंग लुक आप भी कर सकते हैं फॉलो