Man Has Long Hair: लड़कियां अपनी खूबसूरती (Beautiful Hair Tips) में जिस एक चीज़ का सबसे ज्यादा ख्याल रखती हैं, वो हैं उनके बाल. घने-रेशमी, काले बाल पाने के लिए तमाम घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Beautiful Hair) भी आजमाती हैं और महंगे प्रोडक्ट भी. हालांकि इंग्लैंड (England) के हल (Hull) में रहने वाले एक 26 साल के लड़के बाल देखकर किसी भी लड़की को रश्क होने लगेगा. प्रणव बिजी (Pranav Biji) नाम के इस लड़के के बार 2 फीट लंबे हैं और इनकी क्वॉलिटी भी शानदार है. बेहद घने और ग्लॉसी दिखने वाले इस बालों के लिए प्रणव सिर्फ 3 बेसिक प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करते हैं.
भारतीय मूल के प्रणव के खूबसूरत बाल देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि कभी वे गंजे हुआ करते थे. उन्होंने अपने बालों की क्वॉलिटी सुधारने के लिए साल 2017 में अपना सिर मुंडवा लिया था. जब दोबारा उनके बाल आए तो प्रणव ने अपना सारा वक्त हेयरकेयर में लगाया.
यूनिवर्सिटी स्टूडेंट प्रणव ने बाल छिलवाने के बाद करीब 4 साल तक इन पर अच्छा-खासा ध्यान दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि अब उनके बाल करीब 2 फीट लंबे हो चुके हैं.
प्रणव का कहना है कि अपने बालों की देखभाल के लिए वो कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स की लाइन लगाने के बजाय सिर्फ 3 बेसिक चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं- शैंपू, कंडीशनर और तेल.
पिछले महीने ही भारत से इंग्लैंड पहुंचे प्रणव पोस्ट ग्रैजुएशन कर रहे हैं और अपने खूबसूरत बालों की वजह से लोगों का अटेंशन पा रहे हैं. ये बात अलग है कि उन्हें कई बार खराब टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ता है.
खुद प्रणव मानते हैं कि उनके बाल इस वक्त सबसे ज्यादा अच्छे हैं. इससे पहले वे इतने लंबे कभी नहीं हुए. बालों की खूबसूरती को लेकर उनका कहना है कि उन्हें अपने बालों से बहुत प्यार है.
Hull Live से बात करते हुए प्रणव बताते हैं कि उन्होंने पहली बार बालों को इतना ज्यादा बढ़ाया है. मैं अच्छा दिखने या किसी और वजह से इन्हें नहीं बढ़ा रहा बल्कि बालों की देखभाल करना मुझे पसंद है. वे बताते हैं कि बालों को ज्यादा धोने से ये खराब होते हैं, ऐसे में वे हफ्ते सिर्फ एक या दो बार ही इन्हें धोते हैं.
@I.maneiac नाम से अपना Instagram पेज चलाने वाले प्रणव मॉडलिंग को लेकर कहते हैं कि उन्होंने पहले कभी इस बारे में नहीं सोचा लेकिन अब वे इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. वे भारत के अलावा यूनाइटेड किंगडम की मॉडलिंग एजेंसीज़ के साथ भी काम करना चाहते हैं. (All Photos Credit- Instagram)