Mother Dresses Up Loudly at Kid's School : आमतौर पर सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के वक्त आधे माता-पिता की तो नींद ही बामुश्किल खुल पाती है. ऐसे में वे ज्यादातर घरेलू कपड़ों में ही उन्हें ड्रॉप करने पहुंच जाते हैं, लेकिन एक मां ऐसी भी है, जो अपने बेटे को जब स्कूल छोड़ने पहुंचती है तो देखकर लोग चौंक जाते हैं. 21 साल की चार्ली हेज़ (Charlie Hayes) अपने बच्चे के स्कूल किसी फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन जैसी भड़कीली पोशाकें पहनकर पहुंचती हैं, जो बाकी पैरेंट्स को दंग कर देती हैं.
ऐसा नहीं है कि चार्ली ने कोई पहली बार अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए गुलाबी रंग की हार्ट प्रिंट ड्रेस चुनी हो, वो इससे पहले भी तमाम भड़कीली पोशाकें पहन चुकी हैं. हाल ही में जब उन्होंने गुलाबी गाउन के साथ पिंक मेकअप किया और अपने बेटे को छोड़ने स्कूल पहुंचीं तो लोग उन्हें देखकर दंग रह गए.
TikTok पर 5 लाख फॉलोअर्स वाली चार्ली ने खुद बताया है कि लोग उनके लाउड ड्रेसिंग सेंस को लेकर बातें करते हैं. अन्य बच्चों की मम्मियां उन्हें बिल्कुल ही पसंद नहीं करतीं, फिर भी उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
कैंटरबरी में रहने वालीं चार्ली का जैस्पर नाम का छोटा बच्चा है. यूं तो बच्चे को वे रोज़ाना ही स्कूल छोड़ने पहुंचती हैं, लेकिन वहां मौजूद लोगों की नज़रें बच्चे पर कम और मां के कपड़ों पर ज्यादा रहती है. वैसे गलती उनकी भी नहीं है, भला सुबह-सुबह कौन इतना तैयार होकर बच्चों को ड्रॉप करने आता है?
हालांकि इन सब बातों का चार्ली पर कोई असर नहीं होता. The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक वे साफ तौर पर ये बात कहती हैं कि मुझे कोई कुछ भी कहे, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वे जैसे चाहती हैं, वैसे कपड़े पहनती हैं.
इंस्टाग्राम पर भी चार्ली का अपना अकाउंट है, जिसे 21 हज़ार लोग फॉलो करते हैं. वे अपने पहने हुए कपड़ों को ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमाती हैं. उनका कहना है कि भड़कीले कपड़े पहनकर बाहर निकलना उन्हें अच्छा और स्पेशल महसूस कराता है.
वैसे उनके इस स्टाइल को लेकर तमाम लोगों ने अपना समर्थन भी जताया है और कहा है कि आपके कपड़े आपको खुश करते हैं, दूसरे को इससे मतलब नहीं होना चाहिए. वहीं कई लोगों ने उनकी तुलना स्कूल के बच्चों से भी कर दी.(All Photos Credit- strawberrymonoxide)
पेड़ पर क्यों कर देते हैं सफेद पेंट? सिर्फ दिखावा नहीं है वजह, जानें तनों को रंगने का वैज्ञानिक कारण
बॉलीवुड में काम कर चुके हैं ये हॉलीवुड सितारे, एक ने तो गाने पर जमकर लगाए थे ठुमके, क्या आपने किया नोटिस?
PHOTOS: महाकाल की भक्ति में लीन सारा अली खान, अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, तस्वीरों में दिखा सादगी भरा अंदाज