अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा हर साल अंतरिक्ष से ग्रहों और अन्य चीजों की तस्वीरें जारी करती रहती है. नासा द्वारा जारी धरती की फोटोज भी बेहद खास होती हैं. नासा ने साल 2020 में अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा खींची गई धरती की कुछ तस्वीरों को जारी किया है जिसमें दुनिया की अलग-अलग जगहों को स्पेस से दर्शाया गया है. ये तस्वीरें पृथ्वी की खूबसूरती दिखाती ही हैं. इन तस्वीरों में पेरिस, मेडिटिरेनियन सागर, साउथ अमेरिका, दक्षिण हिंद महासागर आदि की तस्वीरें शामिल हैं. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
कैरेबियाई सागर
ये तस्वीर 415 किलोमीटर की ऊंचाई पर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से ली गई है. तस्वीर को एक कुपोला के अंदर से एक अंतरिक्ष यात्री ने खींचा है. इस तस्वीर में कैरेबियाई सागर के टापू नजर आ रहे हैं. टापुओं के ऊपर से बादल दे रहे हैं. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
कूपर क्रीक, ऑस्ट्रेलिया
ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया की कूपर क्रीक नदी की है जिसे एस्ट्रोनॉट ने क्लिक किया है. तस्वीर को 426 किलोमीटर की ऊंचाई से खींचा गया है. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
भूमध्य सागर
मेडिटेरेनियन सागर या भूमध्य सागर के ऊपर से ली गई ये तस्वीर इस सागर की खूबसूरती दिखाती है. सागर के ऊपर सूरज की रोशनी रिफलेक्ट हो रही है. ये फोटो 417 किलोमीटर की ऊंचाई से खींची गई है. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
साइप्रस
साइप्रस और सीरिया के ऊपर से इस तस्वीर को अंतरिक्ष यात्री ने खींचा है. सीरिया के रेगिस्तान पर धूल के बादल नजर आ रहे हैं. तस्वीर में पीछे चांद निकलता नजर आ रहा है. इस तस्वीर को 413 किलोमीटिर की ऊंचाई से खींचा गया है. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
ओटावा
ये तस्वीर कनाडा की राजधानी ओटावा के ऊपर, 411 किलोमीटर की ऊंचाई से खींची गई है. इसमें पानी की तीन धारे भी नजर आ रही हैं जो ओटावा नदी, गैटिन्यू नदी और रीड्यू कनाल है. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
दक्षिण हिंद महासागर
इस तस्वीर में हिंद महासागर के दक्षिणी भाग को दर्शाया गया है. इसमें दुनिया के सबसे आइसोलेटेड आइलैंड यानी पृथक द्वीप की तस्वीर अंतरिक्ष यात्री ने खींची है. इस द्वीप का नाम करग्यूलेन द्वीप है. तस्वीर को 426 किलोमीटर की ऊंचाई से खींचा गया है. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
दक्षिण केनिया
इस तस्वीर में दक्षिण केनिया में जल रही आग दिख रही है. तस्वीर को 413 किलोमीटर की ऊंचाई से खींचा गया है. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
पेरिस
पेरिस की ये शानदार तस्वीर 411 किलोमीटर की ऊंचाई से खींची गई है. तस्वीर में पेरिस का रात का दृश्य नजर आ रहा है. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
न्यूजीलैंड
अंतरिक्ष यात्रियों ने 422 किलोमीटर की ऊंचाई से न्यूजीलैंड की इस खूबसूरत तस्वीर को खींचा है. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
सहारा रेगिस्तान
ये हैरत में डाल देने वाली तस्वीर उत्तरी सहारा रेगिस्तान की है. इस तस्वीर को 417 किलोमीटर की ऊंचाई से खींचा गया है. (फोटो: Earth and Remote Sensing Unit, NASA Johnson Space Center)
गणतंत्र दिवसः वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, वंदे मातरम् के नारों गुंजायमान हुआ माहौल
मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए पूर्व कप्तान सहित यूएई के 2 खिलाड़ी, आईसीसी ने किया निलंबित
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान