खुद को वीडियो क्रिएटर और पशु प्रेमी बताने वाले पाकिस्तानी अजलान शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी दुल्हन को शादी में गधे का बच्चा गिफ्ट किया. अजलान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपनी दुल्हन को गधा गिफ्ट करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और इस अनोखे गिफ्ट की खूब चर्चा भी हो रही है.
आखिर उन्होंने अपनी पत्नी को गधा ही क्यों गिफ्ट किया, इसके जवाब में वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताते हैं, 'अब सवाल यह कि गधा ही क्यों, क्योंकि आपको पसंद है और यह दुनिया का सबसे मेहनती और सबसे लविंग एनिमल है.' इसके बाद वीडियो में वारिशा नामक दुल्हन कहती नजर आती हैं कि मैं तुम्हें केवल गधा नहीं रहने दूंगी.
अजलान शाह का दुल्हन वारिशा को गधा गिफ्ट करना सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय है. लोग इस पहल की तरीफ कर रहे हैं. किसी ने इसे काफी खूबसुरत बताया है तो किसी ने इस कपल को खूब प्यार दिया है. हालांकि, इस पहल की आलोचना करने वालों की भी कमी नहीं है. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट भी हैं. (सभी तस्वीर क्रेडिट- @azlanshahofficial)
अजय देवगन को टक्कर देगा उत्तराखंड का ये एक्टर, कभी पापा थे एक्टिंग के खिलाफ, अब हर किरदार से मचा रहा गदर
WhatsApp Business होने जा रहा है महंगा, इस दिन लागू होगी नई कीमत, क्या होगा असर?
Amazon पर गिफ्ट कार्ड का बैलेंस ऐसे करें आसानी से चेक
एक बार इस्तेमाल करके फेंक देते हैं ये चीजें, ऐसे करें फिर से यूज, रीसाइकल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स