Home / Photo Gallery / ajab-gajab /photographer shows worlds biggest shopping place randall park mall closed after 14 years

खंडहर में बदला दुनिया का सबसे बड़ा मॉल, अंदर दीमक ने मचा रखा था आतंक, सालों से पड़ा था वीरान

सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफर ने सालों से वीरान पड़े एक शॉपिंग मॉल की तस्वीरें शेयर की. मैथ्यू क्रिस्टोफर नाम के इस फोटोग्राफर को वीरान प्रॉपर्टीज की तस्वीरें खींचना काफी पसंद है. उसने हाल ही में ऑहियो के रैंडाल पार्क मॉल की तस्वीरें शेयर की. इसे कभी दुनिया के सबसे बड़े मॉल में शामिल किया जाता था. लेकिन खुलने के मात्र 33 साल के बाद ही इसे बंद कर दिया गया. इसे 12 मार्च 2009 को हमेशा के लिए क्लोज कर दिया गया. अब मैथ्यू ने इसी मॉल की तस्वीरें शेयर की है. इसके अंदर की तबाही देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

01

मॉल के अंदर कभी लोगों से भरा रहने वाला रेस्त्रां इस हाल में मिला.

02

इटालियन ज्वैलरी शॉप का था ऐसा हाल.

03

जिस सिनेमा हॉल में लोग फिल्म देखने आते थे, उसकी आज ऐसी स्थिति हो चुकी है.

04

ये मॉल का सिक्युरिटी ऑफिस हुआ करता था.

05

लोगों को आकर्षित करने के लिए की गई साज-सज्जा अब ऐसी दिखने लगी है.

06

सीढ़ियों का अब काई से ऐसा हाल हो गया है.

07

कचरे के ढेर के पास खड़ी होकर मॉल की दुर्गति देखती लड़की.

08

ऐसा लगता है जैसे समय इस मॉल के अंदर ठहर सा गया है.

09

कभी इतना भव्य था ये शॉपिंग मॉल.

  • 09

    खंडहर में बदला दुनिया का सबसे बड़ा मॉल, अंदर दीमक ने मचा रखा था आतंक, सालों से पड़ा था वीरान

    मॉल के अंदर कभी लोगों से भरा रहने वाला रेस्त्रां इस हाल में मिला.

    MORE
    GALLERIES