Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेस में दो स्टेशन बनाए जाएंगे वॉएगर स्टेशन (Voyager Station) और ( Pioneer Station). यही स्पेस में बनने वाले होटल्स ने नाम हैं. जिन्हें अंतरिक्ष में लोगों के लिए Orbital Assembly कंपनी खोलने का दावा कर रही है. इनमें से Pioneer Station के साल 2025 तक तैयार हो जाने की उम्मीद है.
कंपनी के सीओओ टिम अल्टोरे की मानें तो ये किसी साइंस फिक्शन से कम नहीं होगा. लोग यहां सामान्य होटल्स की तरह कमरे, रेस्टोरेंट, बार और खेलों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. चूंकि ये काम ही काफी मुश्किल और कीमती है, ऐसे में होटल के प्राइस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लोगों के होटल तक पहुंचने और वापस धरती पर आने का ही खर्च काफी ज्यादा हो सकता है.
साल 2019 में ही होटल को बनाने की प्लानिंग हो गई थी. Orbital Assembly का कहना है कि स्पेस होटल में सारी लग्जरी मौजूद होगी. आने वालों के लिए आर्टिफिशियल ग्रैविटी होगी, जिससे वे नहाने, खाने, उठने-बैठने का काम सामान्य तरह से ही कर पाएंगे. ये एंटी ग्रैविटी तकनीक ही सबसे अहम है, जो अब तक स्पेस स्टेशंस में भी नहीं है.
कंपनी का कहना है कि वो होटल को किफायती बनाने की कोशिश करेगी. होटल के ज़रिये कंपनी अंतरिक्ष में एक बिजनेस पार्क विकसित करना चाहती है. ये उस दिशा में उठाया गया पहला कदम है. वो चाहते हैं कि लोग यहां आकर रह भी सकें और दफ्तर का काम-काज भी निपटा सकें. हालांकि ये सारी प्लानिंग इस प्रोजेक्ट की कामयाबी पर ही निर्भर करती है. (Credit- Orbital Assembly)
वनप्लस बड्स प्रो 2 की भारत में हुई एंट्री, मिलेगा ट्रांसपेरेंसी मोड सपोर्ट, जानिए कितनी है कीमत?
पहले नहीं देखा होगा ऐसा वेडिंग कार्ड, कियारा-सिद्धार्थ ने किया गजब का एक्सपेरिमेंट, 1 चीज ने बनाया यूनिक
कहां से कितनी पढ़ाई की राहुल गांधी ने, लंदन की इस कंपनी में की है नौकरी भी
PHOTOS: मोदी का नाम ही बन जाता है ब्रांड! चाय से कपड़े की दुकानों तक मोदी ही मोदी, योगी का भी जबरदस्त क्रेज